गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रोटोकॉल तोड़ लगाया एक जवान को गले, बहादुरी सुन कर आप सलाम करेंगे

Jayant

देश की राजनीति बदले न बदले, लेकिन इस सरकार ने लोगों और नेताओं के बीच का अंतर ख़त्म करने की कोशिश ज़रूर की है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं, जो ट्वीट पर ही यात्रियों की परेशानी जान कर फ़ौरन उनके लिए मदद मुहैया करवाते हैं.

इतना ही नहीं देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस बार BSF के जवान को गले लगाने के लिए प्रोटोकॉल ही तोड़ दिया.

मौका था BSF के जवानों को सम्मानित करने का. राजनाथ सिंह जब गोधराज मीना को सम्मानित कर रहे थे, तब उन्होंने उस जवान को गले से लगा लिया. गोधराज, 2014 में उधमपुर में हुए एक आतंकी हमले में घायल हो गए थे, जिसके बाद उनका 85 प्रतिशत शरीर क्षतिग्रस्त हो गया था.

Source: Oneindia Hindi 

मीना का शरीर बुरी तरह घायल था, इसके बावजूद उन्होंने दो आतंकियों को अपनी गोली का शिकार बना दिया. मीना को एक गोली उनके चेहरे पर लगी थी, जिस कारण वो बोल नहीं पाते हैं.

अपनी बहादुरी और हिम्मत के लिए BSF ने उन्हें Gallantry Medal से सम्मानित किया है और शायद इस जवान की बहादुरी ही थी कि गृहमंत्री ने प्रोटोकॉल की बिना परवाह किए गोधराज मीना को गले से लगा लिया.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं