कभी बाल मज़दूरी का शिकार रहे, आज 4,000 से ज़्यादा बच्चों को बचा चुके हैं मानव तस्करी से

Ishi Kanodiya

सब कुछ वैसा ही हो रहा था जैसा बैद्यनाथ ने सोचा था. बैद्यनाथ को फ़ोन आता है कि पन्ना लाल महतो आ रहा है. वो अपराधी जिसने अब तक झारखंड की 5,000 आदिवासी लड़कियों की तस्करी की थी. वो एक बार फिर से आदिवासियों को शहर में बेहतरीन जीवन यापन के झूठे सपने दिखा कर, अपने घिनौने इरादों को पूरा करने आ रहा था. पर इस बार बैद्यनाथ के चेहरे पर मुस्कान थी. जिस जाल को वो उस मानव तस्कर के इर्द-गिर्द पिछले 5 साल से बुन रहा था अब उसे अंतिम अंजाम तक पहुंचाने का समय था. बैद्यनाथ द्वारा पुलिस को सूचित करने के कुछ ही मिनटों में पन्ना लाल महतो गिरफ़्तार हो चुका था. बैद्यनाथ ने राहत की सांस ली. 

socialdocumentary

महतो जैसे लोगों को अधिकारीयों के हवाले कर मदद करना और लोगों को न्याय दिलाना ही कुमार का अब जीवन उद्देश्य है. बीते 10 सालों में कुमार ने ऐसे कई महिलाओं और बच्चों को ऐसे दरिंदों से बचाया है. The better India के अनुसार, अब तक उन्होंने लगभग 4 हज़ार पीड़ितों को बचाया है.

बचपन में कुमार के साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार हुआ था. उनसे ज़बरदस्ती बाल मज़दूरी करवाई गई थी. इसलिए बड़े होने पर उन्होंने लोगों को वो मदद मुहैय्या करवाई जो उन्हें कभी नहीं मिली.  

thebetterindia

बिहार के समस्तीपुर ज़िले में जन्मे बैद्यनाथ कुमार को उनके माता-पिता ने 7 साल की उम्र में रांची अपने चाचा के यहां भेज दिया था. कुमार के माता-पिता बहुत गरीब थे. पढ़ाई तो दूर वे एक वक़्त के खाने का ख़र्च भी नहीं उठा पाते थे. 

newsx

कुमार के माता-पिता को क्या पता था कि जिस परिवार पर इतना भरोसा करके वे अपने बच्चे को सौंप रहे हैं उनकी आर्थिक हालत उन से भी ज़्यादा दयनीय है. कुमार का दाखिला एक सरकारी स्कूल में हुआ था, फिर भी उसे पास की एक दुकान में वेटर की मज़दूरी करनी पड़ रही थी. ये बात 90 के दशक की है जब गावों में फ़ोन नहीं पंहुचा था. जिसकी वजह से कुमार के परिवार उसकी नई ज़िंदगी से रूबरू नहीं थे.

hindustantimes

आने वाले समय में कुमार ने बहुत पढ़ाई की और अपना काम बदला. 

2000 में कुछ यूपीएससी छात्रों के साथ हुई एक मुलाक़ात से उनके जीवन में काफ़ी कुछ बदल गया. 

philbincomeaufh

उस बात को याद करते हुए कुमार बताते हैं,

ढाबे के मालिक द्वारा मुझे मारा जाना मेरे लिए कोई नई बात नहीं थी. शारीरिक रूप से मार खाने की वजह से बहुत बार मैं कई दिनों तक बीमार रहता था. मैं 18 साल का भी नहीं था जब मेरी मुलाक़ात कुछ IAS की तैयारी कर रहे छात्रों से हुई. वे लोग अक्सर ढाबे पर खाने आते थे. एक दिन, मैंने उन्हें बाल मज़दूरी के बारे में बात करते हुए सुना. तब मुझे पता चला कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों से काम करवाना गैर क़ानूनी होता है.

-बैद्यनाथ कुमार

childlabourabuses

IAS छात्रों की इस बातचीत ने कुमार को अन्य और 14 लड़कों से बात करने का हौसला दिया जो कि उसी जगह पर काम करते थे ताकि वह इस मुद्दे को उठा सकें. जल्द ही एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इस मामले में दख़ल दिया. हालांकि, उसने मालिक को कोई सज़ा नहीं दी लेकिन सभी नाबालिग बच्चों को घर जाने को कहा.

actualitesprostitution

जब कुमार 18 वर्ष के हुए तो एक सिविल कोर्ट के ज़ेरॉक्स केंद्र में लगी उनकी नौकरी ने उनके पूरे जीवन की दिशा को ही बदल कर रख दिया. वे कई वकीलों से मिले और उनके दोस्त भी बने. इस दौरान वे उन लोगों से भी मिले जिनकी आंखों में न्याय की उम्मीद ही खो गई थी. इन लोगों की आंखों में कुमार ने वो लाचारी देखी जो उन्होंने अपने बचपन में महसूस की थी. 

indiatoday

उन्होंने अपने वकील-दोस्तों से क़ानूनी मदद की गुहार लगाई और 2004 में एक NGO दिता सेवा संस्थान शुरू किया जिसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की शिक्षा पाने में मदद करना था. कुमार के पास ना कोई जगह थी ना रुपये और ना ही कोई कनेक्शन. जब उन्होंने ये संस्थान शुरू किया था, राज्य बाल कल्याण विभाग और पंचायत समितियों ने वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए उन पर कोई भरोसा नहीं किया.

thebetterindia

धीरे-धीरे कुमार ने अधिकारियों का भरोसा जीता और उन्हें इस बात का पूर्ण यकीन दिलाया कि वह सच में लोगों की मदद करना चाहते हैं ख़ासतौर से उन बच्चों की जो बाल मज़दूरी के शिकार हैं.

उन्होंने वंचित महिलाओं को सेल्फ़ हेल्प ग्रुप बैंक लिंकेज प्रोग्राम्स तक पहुंचने में भी मदद की है. उन्होंने 1,000 से ज़्यादा बच्चों को ‘ब्रिज स्कूल’ में भी पढ़ाया है. 

कुमार बताते हैं,

जब कोई बच्चा स्कूल से बाहर निकलता है तो सरकार द्वारा संचालित अनौपचारिक ब्रिज स्कूल उन्हें उस वर्ष के शैक्षणिक पाठ्यक्रम को पूरा करने में मदद करती है ताकि उन्हें फिर से साल ना दोहराना पड़े. रांची के ज़िला पंचायत ने मुझे ड्रॉपआउट बच्चों को सिखाने के लिए एक छोटा कमरा दिया था.

बच्चों को तस्करी से बचाने का उनका यह सफ़र तब शुरु हुआ जब उनके बच्चे स्कूल से ड्रॉपआउट होने लगे. इस बारे में कुमार बोलते हैं कि, “मैं उनके घर गया था और वहां मुझे पता चलता है कि वे सब गायब हैं.”

dailypost

कुमार ने झारखंड में हो रही बड़े पैमाने में बाल तस्करी के कुछ भयानक तथ्य भी बताए, ‘झारखंड को भारत का ट्रैफिकिंग हब कहा जाता है. 2005-2015 से 4,000 से अधिक बच्चे (ज़्यादातर आदिवासी परिवारों से) लापता हो गए हैं. लगभग 1,000 बच्चों का तो कोई अता-पता ही नहीं है. अक्सर, परिवार की स्थिति में सुधार के बहाने या युवा लड़के और लड़कियों को दिल्ली जैसे बड़े शहरों का लालच दिया जाता है. ‘किंगपिन’ जैसे अपराधियों के ज़रिए वे घरेलू मदद, ड्राइवर, सफाईकर्मी और कुछ मामलों में तो सेक्स वर्कर तक बन जाते हैं.’

tourmyindia

2012 की शुरुआत में कुमार ने एंटी- ट्रैफ़िकिंग कानूनों के बारे में खोज की और झारखंड की एंटी-ट्रैफ़िकिंग यूनिट को अपने स्कूल में पढ़ाने वाले नाबालिगों के खो जाने के बारे में सूचना भेजना शुरू कर दी.

बैद्यनाथ बताते हैं, ‘क्योंकि इनमें से अधिकतर इलाके नक्सल प्रभावित हैं जिसकी वजह से माता-पिता को पुलिस स्टेशन जाने में डर लगता है. तो गांव वालों को में अपना नंबर दे आता हूं. जल्दी ही मेरा ये कार्य अधिकारियों की नज़र में आ गया और उन्होंने मुझे छापे में सहयोग करने के लिए कहा.’  

thebetterindia

ऐसे ही एक छापे में सुहानी (बदला हुआ नाम) को उसके माता-पिता के साथ हमने दोबारा मिलवाने में मदद की. लड़की को राजवीर (बदला हुआ नाम) ने लालच दिया था. एक आदमी जिसने दिसंबर 2016 में दिल्ली में एक किंगपिन को लड़कियों को बेचा था. रामगढ़ ज़िले के निवासी, दिहाड़ी मज़दूरों की बेटी यह समझ ही नहीं पाई की जिसने उससे शादी करने का वादा किया उसने उसे दिल्ली में बेच डाला.

awkolaw

राजवीर ने उस लड़की को 1 लाख रूपए में बेचा था और उसे प्रॉस्टीटूशन के लिए मज़बूर किया गया. उसके पास प्रतिदिन 18 से 20 लोग आते थे और यदि उसके ग्राहकों की प्रतिक्रिया अच्छी नहीं होती थी तो उसे भूखा रखा जाता था. रोने या विरोध करने पर लड़की को ज़ंजीर में बांधकर रखा जाता था.

इस बीच उसके माता-पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई और फिर कुमार से संपर्क किया.  

सुहानी के फ़ोन को ट्रेस करने पर पूरा रहस्य सुलझ गया. 

yahoo

इस बारे में बात करते हुए बैद्यनाथ बताते हैं कि, “यह एक व्हाट्सएप ग्रुप पर चलने वाला एक अच्छी तरह से जुड़ा सेक्स रैकेट था. राजवीर का नंबर ग्रुप के एक नंबर से मेल खाता था. हमने ग्राहकों के रूप में प्रस्तुत होकर लड़के से संपर्क किया, ठिकाने पर छापा मारा और 15 लड़कियों को बचाया, जो सुहानी की तरह शिकार हुई थीं. कई युवा लड़के अक्सर लड़कियों के नंबर प्राप्त करते हैं और उन्हें व्हाट्सएप पर सीधे संदेश भेजते हैं.” 

theconversation

बैद्यनाथ ये भी बताते हैं कि किस तरह सोशल मीडिया के फैलते जाल ने हाल के दिनों में तस्करी के कारोबार को कम जोखिम भरा बना दिया है और ज़्यादातर मामलों में पीड़ित का पता लगाना लगभग असंभव हो जाता है क्योंकि सिम कार्ड और फ़ोन नष्ट कर दिया जाता है.

एक वर्ष में तस्करी विभाग ने बैद्यनाथ की मदद से 240 FIR दर्ज करने में सफ़ल रही हैं. उन्होंने 200 प्लेसमेंट एजेंसियों की एक सूची भी तैयार की, जो संभावित तस्कर हो सकते हैं. इतना ही नहीं कुमार को दिल्ली पुलिस बल से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए दिल्ली भी भेजा गया था.

thebetterindia

छापे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कुमार कहते हैं कि किंगपिन को पकड़ने के दो तरीके होते हैं. 

‘पहला तरीका, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर जाना जहां से लड़कियों को दूसरे राज्यों में पहुंचाया जाता है. मैं आधी रात के आसपास जाता हूं और क्षेत्रों का निरीक्षण करता हूं. जैसे ही कोई संदिग्ध हरकत देखता हूं तो मैं तुरंत पुलिस बल और एंटी-ट्रैफिकिंग दल को बुलाता हूं और उन्हें मौके पर पकड़ते हैं.’

दूसरे तरीके में कुमार खुद एक ग्राहक बन जाते हैं और एक झूठी पहचान के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हो जाते हैं. बादशाहों का विश्वास हासिल करने के लिए कुमार अक्सर उनके खातों में रुपये भी डाल देते हैं. 

deccanherald

लड़कियों को बचाने के बाद पीड़ितों को या तो उनके माता- पिता के घर भेज देते हैं या फिर बाल कल्याण समितियों द्वारा Rehabilitate किया जाता है. समाज के कमज़ोर वर्गों की लड़कियों को अक्सर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भेजा जाता है जो कि सरकार द्वारा संचालित है. 

satyamevjayate

छापे के बाद बैद्यनाथ की नौकरी यहीं नहीं खत्म होती. अपनी व्यक्तिगत संतुष्टि के लिए कुमार कुछ समय के लिए माता-पिता और लड़कियों से मिलते रहते हैं ताकि वह दोबारा से उस जाल में ना फंस जाए.

अपने इस काम की वजह से कुमार को बहुत बार जान से मारने की धमकियां भी आई हैं. इस बारे में बात करते हुए बैद्यनाथ कहते हैं, “मरने का डर मेरे जीवन से बहुत पहले ही ख़त्म हो गया था और शायद यही वो वजह है जो मुझे ऐसा काम करने की शक्ति देती है. हर किसी को कभी न कभी तो मरना ही है और मैं कोई अच्छा काम करके इस दुनिया से जाना चाहता हूं. इस तरह की धमकियां मुझे मेरा काम करने से नहीं रोक सकती हैं.”

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं