’नीलकुरिंजी’: बैंगनी-नीले रंग का ऐसा दुर्लभ फूल, जो 12 साल में सिर्फ़ एक बार खिलता है

Maahi

महाकुंभ 12 साल में एक बार आता है, ये तो सुना था लेकिन एक ऐसा फूल भी है जो 12 साल में एक बार खिलता है. इस फूल का नाम ‘नीलकुरिंजी’ है जो दक्षिण भारत की पश्चिमी घाटी में पाया जाता है. इस फूल का वैज्ञानिक नाम स्ट्रोबिलैंथस कुंथियाना है और ये हल्के बैंगनी नीले रंग का होता है. इसे दुर्लभ प्रजाति के तौर पर जाना जाता है.

ये फूल केरल में खिलता है

sanjeevnitoday

ये फूल केरल के मुन्नार में हर 12 साल में एक बार खिलता है. इस फूल के खिलने के साथ ही देश-विदेश से भी लोग यहां आते हैं. केरल की स्थानीय भाषा में नील का मतलब होता है ‘रंग’ जबकि कुरिंजी इसका स्थानीय नाम है.

इस साल खिला है ‘नीलकुरिंजी’

sanjeevnitoday

पिछली बार ये फूल साल 2006 में खिला था. ये फूल एक बार फिर पूरे 12 साल बाद जुलाई की शुरुआत में ही मुन्नार की पहाड़ियों को अपने नीले रंग में चुका है. जुलाई से सितम्बर तक पूरे 3 महीने के लिए ये फूल पर्यटकों को रोमांचित करते रहेंगे. मुन्नार वैसे भी केरल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है और यहां के हरे-भरे चाय के बागान ‘नीलकुरिंजी’ के नीले रंग के समक्ष फीके नज़र आने लगे हैं. इन दिनों मुन्नार के आस-पास की हर पहाड़ी नीले फूलों से सज चुकी है.

cntraveller

मुथिरपुझा, नल्लथन्नी और कुंडल पर्वत श्रृंखलाओं से मिलकर बना मुन्नार समुद्र तल से 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. ‘नीलकुरिंजी’ फूल के खिलने से इन तीनों पहाड़ियों का रंग नीला हो जाता है. इसीलिए इन पहाड़ियों को ‘नीलगिरी’ नाम दिया गया है.

hindustantimes

साल 2006 में ‘नीलकुरिंजी’ के फूलों को देखने के लिए 3 लाख पर्यटक मुन्नार आये थे. केरल पर्यटन विभाग के अध‍िकारियों का अनुमान है कि साल 2018 में ये संख्‍या 8 लाख तक पहुंच सकती है. पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाने के कारण मुन्नार के ‘एराविकुलम नेशनल पार्क’ में प्रतिदिन 3500 लोगों को ही आने दिया जा रहा है.

blogcampper

इस नेशनल पार्क के लिए ऑनलाइन टिकट भी ख़रीदा जा सकता है. टिकट की कीमत वयस्‍कों के लिए 120 रुपये, बच्‍चों के लिए 90 रुपये, जबकि विदेशी नागरिकों के लिए 400 रुपये है.

भारत में ‘नीलकुरिंजी’ के फूल की कुल 46 प्रजातियां हैं जिनमें से सर्वाधिक प्रजातियां मुन्नार में ही पायी जाती है.

Source: cntraveller

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं