फोटो लेने के लिए बेचैन पत्रकारों के सामने, इन स्टार्स ने ऐसा मुंह बनाया जिसे देख आप भी हंस देंगे

Vishu

ये सभी जानते हैं कि हॉलीवुड स्टार्स ऐशो आराम से भरी ऐसी ज़िन्दगी जीते हैं, जिनके बारे में साधारण लोग केवल कल्पना ही कर सकते हैं. इन सितारों को पूरी दुनिया भर में जाना जाता है. प्रशंसकों में इन सुपरस्टार्स को लेकर ज़बरदस्त क्रेज होता है और इसी को भुनाने की कोशिश में कई पत्रकार इन सेलेब्स की निजी जिंदगी में भी दखलअंदाजी कहते हैं. विदेशों में ऐसे पत्रकारों को पापारात्जी कहा जाता है. यानि ऐसे पत्रकार, जो किसी भी बड़े सितारे की केवल एक झलक पाने के लिए, अपने कैमरे पर महज एक तस्वीर के लिए, कुछ भी कर गुज़रने को तैयार रहते हैं.

जाहिर है, अपनी निज़ी जिंदगी में इस तरह की भयानक दखलअंदाजी किसी भी आर्टिस्ट को रास नहीं आती है और कई बार इन पत्रकारों से निपटने के लिए ये सितारे ऐसे पैंतरे अपनाते हैं, जिन्हें देखकर हंसी छूट जाती है. स्क्रीन पर गंभीर भूमिकाओं में नज़र आने वाले ये सितारे पापारात्जी से डील करते वक्त कुछ ऐसे हालातों में नज़र आए.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका