बलात्कार, हत्या जैसे घिनौने अपराध होंगे कैमरे के सामने, रुस के इस शो में इंसानियत हो जाएगी ख़त्म

Jayant

हॉलीवुड फ़िल्म हंगर गेम्स के बारे में जानते हैं आप? इस फ़िल्म की कहानी एक खेल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें हदें पार कर जाना आम होता है. मौत, बलात्कार जैसी घिनौनी चीज़ें, खेल का हिस्सा होती हैं. लेकिन वो फ़िल्म थी, रियल लाइफ़ नहीं.

ख़बर ये है की ऐसा ही एक टीवी शो रूस में शुरू हो रहा है, जिसमें कई मॉडल्स और स्वीमिंग कोच भाग ले रहे हैं. इस खेल में ठीक फ़िल्म की तरह सब कुछ जायज़ होगा. किसी भी बलात्कार, खून या मारपीट को रोका नहीं जाएगा और ऐसे ख़तरनाक खेल के गवाह बनेंगे टीवी सेट के सामने बैठे आप और हम जैसे आम लोग.

इसको सबसे पहले इटरनेट पर प्रकाशित किया जाएगा, जिसके लिए करीब 2 हज़ार कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसका टेलिकास्ट 24 घंटे सातों दिन किया जाएगा.

घनें जंगल में खेले जाने वाले इस खेल में जानवरों की भी भागेदारी होगी. भालू और लोमड़ी जैसे ख़तरनाक जानवरों को इसमें देखा जा सकता है. अपनी सुरक्षा के लिए खिलाड़ी सिर्फ़ चाकू का इस्तेमाल कर सकेंगे.

जब इस शो को शुरु करने वालों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि ‘हमें पता है कि इस शो में बलात्कार, हत्या, शराब, सिगरेट, लड़ाई सब होगी’. लेकिन इस शो को ले कर हद तब हो गई, जब इन लोगों ने बताया कि ‘अगर ये सब हमारी आंखों के सामने भी हो रहा होगा, तो लोगों को रोका नहीं जाएगा’.

ये खेल तो मौत के कुए से भी ख़तरनाक लग रहा है. जहां सिर्फ़ TRP की कीमत होगी, जान की नहीं. रूस का ये शो दुनिया के लोगों के बीच प्रसिद्ध होता है या फिर इसकी हैवानियत की वजह से इसे लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ता है. ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा. 

Image Source: The Sun

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं