कभी सोचा है कि बॉडी का पोस्टमार्टम दिन में ही क्यों किया जाता है? जवाब जानकर हैरान हो जाओगे

Akanksha Tiwari

अकसर हमारे मन में कई ऐसे सवाल आते हैं, जिनका जवाब मिलना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे ही चंद सवालों में एक सवाल ये भी है कि आखिर किसी डेड बॉडी का पोस्टमार्टम रात में क्यों नहीं किया जाता? इस प्रश्व का उत्तर देने के लिये सिद्धार्थ नामक यूज़र ने सवाल-जवाब की वेबसाइट Quora पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट के अनुसार, किसी व्यक्ति की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम न करने की अपनी कई वैज्ञानिक वजहें हैं.

ytimg

प्रमुख कारण ये हैं:

1. जब डॉक्टर्स ट्यूबलाइट्स, सीएफ़ल और एलईडी की रौशनी में बॉडी की चीर-फ़ाड़ करते हैं, तो उन्हें ख़ून लाल रंग के बजाये बैंगनी रंग का नज़र आता है. वहीं फ़ोरेंसिक साइंस बैंगनी रंग को आमन्य करार देती है.

2. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बॉडी पर आईं चोटों का कलर बताना ज़रूरी होता है.

Charlescaratiniphoto

3. इसके अलावा चोट का निर्धारित समय भी बताना होता है.

4. रिपोर्ट के अनुसार, फ़ोरेंसिक विभाग के पास पोस्टमार्टम के करने के लिये स्टॉफ़ की भी कमी है.

रात में पोस्टमार्टम न हो पाने की वजह से कई बार ग्रामीणों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. इसलिये इस मुद्दे को लेकर कोर्ट में भी बहस चल रही है. वहीं सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय से इस पर जवाब मांगा है, जिसमें उन्होंने रात में पोस्टमार्टम न करने की ये वजह बताईं. अभी तक सरकारी अस्पतालों में पोस्टमार्टम का निर्धारित समय शाम 5 बजे तक है.

Feature Image Source : Stluciatimes

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं