ये डॉगी आज भी अपना आधा खाना ही खाता है और बाकी उसके लिए छोड़ता है, जो ​इस दुनिया में है ही नहीं

Pratyush

हम इंसानों की तरह जानवरों को भी एक दूसरे से लगाव होता है. वो भी प्यार करते हैं, अफ़सोस करते हैं. रोते हैं, खुश होते हैं. फ़िल्मकार Easton Dufur ने आपने डॉगी की ऐसी कहानी शेयर की, जिसे सुन कर किसी का भी दिल पसीज जाए.

Easton के दोनों डॉगी Stitch और Cookie एक ही कटोरे में खाना खाते थे. Stitch, Cookie से बड़ा था, उसने उसे आधा खाना खाने की सीख दी थी ताकि वो दोनो बराबर से खा सकें. दोनों में काफी दोस्ती थी. अफ़सोस कुछ दिन पहले Stitch की मृत्यु हो गई, लेकिन Cookie की आधा खाना खाने की आदत नहीं गयी. Easton, Cookie को अभी भी उसी कटोरे में खाना देता है और पहले के मुकाबले थोड़ा कम देता है. पर Cookie अभी भी आधा ही खाना खाता है और बाकी Stitch के लिए छोड़ता है.

एक ईमेल में Easton ने बताया कि-

‘मैं Stitch को तब लाया था जब मैं Kindergarten में था. उसके बाद तीसरी क्लास में मैं Cookie को लेकर आया. हमें लगा कि Stitch का कोई साथी हो. वो दोनो Batman और Robin की तरह थे, दोनो साथ रहते थे, साथ खेलते थे और एक दूसरे का ख़्याल रखते थे.’

Easton ने दोनों की वीडियो भी शेयर की.

सोशल मीडिया पर काफ़ी लोगों ने Cookie की इस कहानी पर सांत्वना दिखाई और अपने अंदाज़ में उसे खुश करने की कोशिश की.

Source- Mashable 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं