कभी-कभी मेरे दिल में ख़्याल आता है कि अगर मैगी न होती, तो क्या होता. सच में सुबह जल्दी-जल्दी भागना हो या फिर देर रात भूख लगी हो, 2 मिनट में बनने वाली मैगी हमेशा मेरा साथ देती है. बचपन से लेकर अबतक इतने साल गुज़र गये, लेकिन आज भी मैगी मुझे उतनी ही स्वादिष्ट लगती है. ऐसी एक नहीं, बल्कि बहुत सी वजहें हैं जिस कारण दिन पर दिन मेरा और मैगी का रिश्ता काफ़ी गहरा होता जा रहा है.
फ़िलहाल मैगी को प्यार करने के लिए ये 13 वजहें काफ़ी हैं:
1. एग्ज़ाम में देर रात तक पढ़ाई करते हुए तेज़ भूख लगने पर मैगी ने बहुत साथ दिया है.
2. मैगी की वजह से मैं कई बार हॉस्टल का बोरिंग और गंदा खाना खाने से बच गई.
3. कॉलेज के बाहर कितने ही अच्छे-अच्छे रेस्टोरेंट या फ़ूड स्टॉल क्यों न हो, लेकिन सबसे ज़्यादा भीड़ मैगी स्टॉल पर ही नज़र आती थी.
4. मैगी की सबसे अच्छी बात ये है कि ये सूपी और ड्राय दोनों तरीके से अच्छी लगती है.
5. हाउस पार्टी करनी है, तो मेरी प्यारी मैगी है न!
6. मैगी के होते हुए, घर पर बने लौकी या करेले से क्या डरना!
7. दोस्तों के साथ मैगी शेयर कर खाने में भी अपना अलग ही मज़ा है.
8. मैगी तब और भी स्वादिष्ट लगती है, जब इसे कांटे से मुंह में भरकर धीरे-धीरे अंदर खींचा जाए.
9. मैगी एक ऐसी डिश है, जिसे किसी भी तरीके से गर्निश कर खाया जा सकता है.
10. मैगी सिर्फ़ मेरी नहीं, बल्कि हर हिंदुस्तानी के दिल में बसती है.
11. पॉकेट में कम पैसे होने पर दोस्तों ने जब-जब ट्रीट मांगी, तो मैंने मैगी का नाम लिया और किसी ने भी मना नहीं किया.
12. मैगी खाने के बाद तो नाराज़ पार्टनर भी मान जाता है.
13. मैगी की सबसे ख़ास बात ये है कि इसे अपने स्टाइल में बना कर बड़े चाव से खाया जा सकता है.
हर वक़्त मेरा साथ देने के लिए, Thank You मैगी!