WWF के वो ट्रंप कार्ड्स जिनके बिना 90’s के दौर का बचपन अधूरा था, आज हमने उनको Re-create किया है

Maahi

इंसान की ज़िन्दगी का सबसे सुनहरा पल अगर कोई होता है तो वो है बचपन. बचपन के उन दिनों को हम जब भी याद करते हैं चेहरे पर एक अलग सी चमक आ जाती है. इंसान के जेहन में अगर कोई चीज़ हमेशा जीवित रहती है तो वो है हमारा बचपन. नब्बे के दौर में जिनका भी बचपन बीता, उसे वो सब चीज़ें आज भी याद होंगी जो उसने उस वक़्त की होंगी, वो वक़्त था ही कुछ ऐसा. जब हमारे पास खेलने-कूदने के कुछ ही साधन हुआ करते थे, बावजूद इसके हम खेलकूद में ही ज़्यादा रहते थे. सुबह से लेकर शाम तक घर से गायब रहते थे. दोस्तों के साथ पार्क में तरह-तरह के गेम्स खेलना आज भी याद आता है. अगर आपको याद हो तो उस दौर में हमारे पास खेलने के लिए ट्रम्प कार्ड्स हुआ करते थे. स्कूल से छुट्टी होते ही घर पहुंचकर लग जाते थे ट्रम्प कार्ड्स खेलने. गुज़रे ज़माने की वो यादें आज भी हमरे दिल के बेहद करीब हैं. आज भी हमें वो ट्रम्प कार्ड हमें कहीं दिख जायें, तो हम झट से खेलना शुरू कर देते हैं.

आप भी देखिये उन्हीं ट्रम्प कार्डों की एक झलक-

ये ट्रम्प कार्ड्स देखकर याद आ गया न आपको भी अपना बचपन?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं