इन अतरंगी हवाई जहाज़ों को देखकर सब कहेंगे, ‘मैं उड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं’

Ishi Kanodiya

खुले आसमान में उड़ना किस को नहीं पसंद है? बचपन में हम हमेशा जब भी चिड़ियों को उड़ता देखते थे, तो यही मन होता था कि एक दिन मैं भी चिड़ियों की तरह असीमित नीले आसमान में कहीं खो जाऊं.

ख़ैर, कुछ ख़ुशकिस्मत लोगों को बड़े होकर अपने इस सपने को जीने का मौका मिलता है. बाकी, हम जैसे लोगों के लिए रह जाता है Red Bull Flugtag. Flugtag जिसका मतलब है, Flying Day. Red Bull द्वारा आयोजित एक ऐसी प्रतियोगिता जहां लोग खुद अपने घर से अतरंगी और मानव द्वारा संचालित हवाई जहाज बना कर लाते हैं. इस प्रतियोगिता का मुख्य मकसद सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन होता है. 

1. Red Bull Flugtag मूल रूप से दक्षिण इंग्लैंड में 1971 में ‘Birdman Rally’ के नाम से आविष्कार किया गया था. 

indiatimes

2. पहली Red Bull Flagtag प्रतियोगिता 1991 में ऑस्ट्रिया के विएना में आयोजित की गई थी.

telegraph

3. यह प्रतियोगिता हर साल दुनिया भर के लगभग 35 शहरों में आयोजित की जाती है.

americaninno

4. क्रैश होने का कोई डर नहीं क्यूंकि ये विमान पानी में लॉन्च किए जाते हैं.

content

5. नियमों के अनुसार मशीन 10 मीटर से अधिक लंबी नहीं होनी चाहिए और लगभग 150 किलोग्राम वजन होनी चाहिए.

indiatimes

6. प्रतियोगियों को 3 चीज़ें दिमाग में रखनी होती है- विमान कितनी दूर तक उड़ जाएगा, डिज़ाइन के पीछे रचनात्मकता और कलात्मकता.

theatlantic

7. विमान को दूरी,रचनात्मकता और दिखावे पर परखा जाता है.

indiatimes

8. पानी में गिरता प्रतियोगी

indiatimes

9. ख़ुश होता प्रतियोगी

indiatimes

10. creativity तो देखिए विमान की  

freep

बेशक़ पानी में गिरने से कोई नहीं रोक सकता, पर दो पल उड़ने का भी अपना एक अलग ही मजा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं