लीलाधर: रियल लाइफ़ का वो पुलिसवाला जो रील लाइफ़ में भी बड़ी चतुराई से सुलझा रहा है आपराधिक मामले

Akanksha Tiwari

कभी-कभी अभिनेता के रील और रियल लाइफ़ में ज़्यादा फ़र्क़ नहीं होता है. वो जो पर्दे पर होते हैं, ठीक वैसे ही असल ज़िंदगी में होते हैं. मिलिये मुंबई के उस पुलिस इंस्पेक्टर से जो रील लाइफ़ और रियल लाइफ़ दोनों में आपराधिक मामले सुलझाता है. 34 वर्षीय लीलाधर पाटिल वर्ली पुलिस स्टेशन में Detection (खोज) अधिकारी हैं.

newindianexpress

लीलाधर को पुलिसिंग और अभिनय दोनों से ही बहुत प्रेम है. इसलिये वो पुलिस की जॉब करने के साथ-साथ अभिनय से भी जुड़ गये. हांलाकि, टीवी पर पुलिस का किरदार निभाने के लिये राज्य के गृह विभाग से स्पेशल अनुमित लेनी पड़ी थी. वो अपने काम के प्रति इतने ईमानदार हैं कि अपराध के मामलों को सुलझाने के लिए लगभग 120 बार अवॉर्ड से नवाज़े जा चुके हैं. काम के प्रति उनकी इसी लगन को देखते हुए उन्हें कई फ़िल्मों और सीरियल के ऑफ़र आ रहे हैं. फ़िलहाल ‘वो तेरा यार हूं मैं’ और ‘क्राइम पैट्रोल’ जैसे धारावाहिकों में नज़र आ चुके हैं.

कैसे जागा एक्टिंग का शौक़?

2017 में लीलाधर Pydhonie पुलिस स्टेशन में तैनाती के दौरान कुछ अभिनेताओं से मिले. इसके बाद उन्होंने अपने पैशन को गंभीरता से लेना शुरू किया. एक टेलीविज़न अभिनेता ने भी उन्हें एक्टिंग करने की सलाह दी थी. पाटिल कहते हैं कि कुछ बॉलीवुड अभिनेताओं ने भी उन्हें उनके करियर में आगे बढ़ाने में मदद की. इसके बाद उन्होंने ऑडिशन देना शुरू किया और तीन टीवी शोज़ के लिये उनका चुनाव भी हो गया.

indianexpress

अभिनय के लिये उनकी ये दीवानगी देख उनके आधिकारियों ने भी उनका सहयोग दिया. इसके साथ ही लीलाधर ने भी अपने साथियों से वादा किया कि वो अभिनय की वजह से कभी अपने ड्यूटी पर आंच नहीं आने देंगे. नवंबर के पहले सप्ताह में महाराष्ट्र नगरी सेवा अधिनियम, 1979 के तहत गृह विभाग ने उन्हें अभिनय करने की छूट दी.

twitter

लीधाधर के पिता जलगांव में ठेका मज़दूर के रूप में काम करते थे. पैसों की कमी की वजह से उन्होंने पढ़ाई के लिये भी काफ़ी संघर्ष किया. इसलिये उन्हें वेफ़र कंपनी में काम करके अपनी शिक्षा पूरी करने का फ़ैसला लिया. कमाल है. एक जुनून आपको कहां से कहां तक पहुंच सकता है न. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं