साल भर पहले बीवी को कंधे पर लेकर चलने वाले दाना मांझी के पास आज सब कुछ है, बस पत्नी नहीं

Akanksha Tiwari

बीते साल आर्थिक तंगी के कारण अपनी पत्नी का शव कंधे पर लेकर जाते ओडिशा के आदिवासी दाना मांझी की तस्वीर ने पूरी दुनिया को हिला दिया था. लगभग एक साल बाद दाना मांझी फिर सुर्ख़ियों में हैं.

दरअसल, एक साल बाद दाना मांझी की ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई है. कभी पैसों-पैसों के लिए मोहताज रहने वाले दाना मांझी आज लाखों के मालिक हैं. इतना ही नहीं, उनकी तीनों बेटियां भुवनेश्वर स्थित आदीवासी स्कूल में पढ़ने भी जाती हैं. एक साल में दाना मांझी की ज़िंदगी इतनी कैसे बदल गई, इस बारे में टेलीग्राफ़ से बात करते हुए मांझी ने बताया, ‘मेरे बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, सरकार और विभिन्न संगठनों ने मेरी काफ़ी मददी.’

42 साल के मांझी आगे बताते हैं कि ‘ओडिशा सरकार ने इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत उन्हें एक घर भी आंवटित किया है. सउदी के राजा सलमान ने उन्हें 9 लाख का चेक दिया था. वहीं सुलभ इंटरनेशनल ने मांझी के नाम 5 साल के लिए कुछ फ़िक्स डिपॉजिट्स करावा रखे हैं.’ हालांकि पत्नी की मौत के बाद मांझी ने हाल ही में तीसरी शादी कर ली.

ग़ौरतलब है, बीते साल 24 अगस्त को ओडिशा के कालाहांडी में दाना मांझी को अपनी पत्नी के शव को अपने कंधे पर लेकर करीब 10 किलोमीटर तक चलना पड़ा था. उसे अस्पताल से शव को घर तक ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल सका. मांझी के साथ उसकी 12 वर्षीय बेटी भी थी. भवानीपटना के ज़िला अस्पताल में मांझी की पत्नी की टीबी से मौत हो गई थी.

माझी ने बताया कि ‘बहुत कोशिश के बावजूद भी उसे अस्पताल के अधिकारियों से किसी तरह की मदद नहीं मिली. इसलिए उसने अपनी पत्नी के शव को एक कपड़े में लपेटा और उसे कंधे पर लाद कर भवानीपटना से करीब 60 किलोमीटर दूर रामपुर ब्लॉक के मेलघारा गांव के लिए पैदल चलना शुरू कर दिया.’

मांझी की बदलती हुई ज़िंदगी देखकर अच्छा लगा.

Source : huffingtonpost

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं