पाकिस्तान का चायवाला, जो अपने लुक्स के लिए हुआ था वायरल, आज है कैफ़े का मालिक

Kratika Nigam

चार साल पहले 2016 में अपने बेहतरीन लुक की वजह से इंटरनेट पर एक पाकिस्तानी चायवाले की तस्वीर वायरल हुई थी. इस तस्वीर को फ़ोटोग्राफ़र जिया अली ने लिया था. आपको याद है वो जानना चाहते हैं आज अरशद क्या कर रहे हैं?

अरशद ने अब इस्लामाबाद में अपना कैफ़े खोल लिया है. कैफ़े का नाम Cafe Chaiwala Roof Top है. अरशद उनमें से एक हैं जिन्होंने अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल अपनी ज़िंदगी को बेहतर बनाने में किया.

एक इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने कहा,

कई लोगों ने मुझे मेरे कैफ़े का नाम अरशद ख़ान रखने के लिए कहा और मुझे वर्तमान नाम बदलने के लिए कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि ‘चायवाला’ मेरी पहचान है. 

अरशद के कैफ़े का अंदरूनी हिस्सा काफ़ी दिलचस्प है. इसमें कई देसी तत्व जैसे पतंग, देसी टेबल और कुर्सियां हैं. चाय के अलावा, अभी मेन्यू पर 15-20 आइटम हैं. अरशद भविष्य में और कई डिशेज़ अपने कैफ़े में लाएंगे. 

ट्विटर पर यूज़र्स ने अरशद के कैफ़े की और उनकी सफ़लता के लिए कामना की.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं