मां-बाप की कॉल उठानी शुरू कर दो. अगर उन्होंने फ़ोन में ये App लगा दिया, तो फ़ोन ठप्प हो जाएगा

Kundan Kumar

आदत ऐसी हो गई है, मिनट भर के लिए फ़ोन से नज़र नहीं हटती. फिर भी गुस्ताखी देखिए कि घरवालों का कॉल आ जाए, तो उसे पहले उठाते नहीं और ऊपर से बहाना बनाते हैं कि मिस्ड कॉल पर नज़र नहीं पड़ी.

शायद ऐसे ही बहानों से परेशान होकर एक पिता ने ऐसा App तैयार किया, जिसमें अगर आप आई हुए कॉल का जवाब नहीं देंगे, तो आपका स्मार्ट फ़ोन फ़्रीज़ हो जाएगा यानी काम करना बंद कर देगा और तब तक ठीक नहीं होगा, जब तक आप कॉल नहीं करेंगे.

इस App को Nick Herbert ने बनाया है और इसका नाम ReplyASAP, इसके काम के अनुरूप रखा गया है.

इस App को अगस्त, 2017 में गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था, अभी तक इसे 75,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है.

फ़िलहाल, ये App सिर्फ़ एंड्रॉएड फ़ोन में काम करता है और ये फ़्री है. इसके और फ़ीचर इस्तेमाल करने के लिए कुछ भुगतान करने की ज़रूरत पड़ती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं