इंसानियत पर खोया है यकीन तो देखो Harvey तूफ़ान के बाढ़ में फंसे इस वृद्ध के Rescue Operation का वीडियो

Sanchita Pathak

तूफ़ान Harvey ने अमेरिका के कई हिस्सों में तबाही मचाई है. अपने द्वारा मचाए गए तबाही के कारण अब इसे Tropical Storm Harvey कहा जा रहा है. तूफ़ान के कारण Texas के लोगों पर भारी संकट मंडरा रहा है. तबाही की तस्वीरें दिल-दहला देने वाली है. यक़ीन करना मुश्किल है कि एक ज़िन्दा शहर पानी में इतनी बुरी तरह डुब गया है.

Houston के लोग भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. यहां की सड़कों पर जब एक वरिष्ठ नागरिक बाढ़ के पानी में फंस गया, तो लोगों ने उन्हें बचाने के लिए हर संभव कोशिश की.

सभी लोग साथ आए और एक Human Chain बनाकर वृद्ध को बचाया.

Stephanie Edward Mata ने ये वीडियो शेयर किया है. अगर दुनिया के एक सिरे में हो रहे युद्ध से दुखी हो गए हो, तो ये वीडियो देखकर मुस्कुरा दोगे. वृद्ध के नाम, पते और स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है.

Harvey ने Texas, Louisiana में कई जानें ली हैं.

यहां देखें वीडियो-

Source: Bored Panda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं