अब तो रिसर्च ने भी साबित कर दिया कि जो एक बार धोखा देते हैं, वो बार-बार धोखा देते हैं

Pratyush

कहते हैं धोखा इंसान की फ़ितरत होती है! जो एक बार धोखा देता है, वो बार-बार धोखा दे सकता है. धोखा अगर प्यार में हो, तो वो कानूनी रूप से तो नहीं, लेकिन नैतिक रूप से गलत है. हम अकसर जोड़ियों को देखते हैं, साथ वक़्त बिताते, घूमते-फिरते, खुश रहते फिर अचानक दोनों अलग हो जाते हैं. अगर ये ब्रेकअप दोनों की सहमती से न हो, तो ज़ाहिर है किसी एक ने तो धोखा दिया है.

दरअसल कुछ लोगों की आदत होती है धोखा देना. प्यार में धोखा देने के कई कारण हो सकते हैं, किसी को बेहतर पार्टनर मिल सकता है, विचारों के मतभेद, सेक्स लाइफ़ में प्रॉब्लम या कुछ और.

Markmanson

अजीब बात ये है कि धोखा देने वाले व्यक्ति को लगता है कि वो सही है और सवाल-जवाब करने पर वो अपने बचाव में बहस करने लगता है.

चलिए धोखे की इस बात का वैज्ञानिक पक्ष देखते हैं. बीते दिनों एक रिसर्च में पाया गया है कि धोखा कोई एक बार का काम नहीं है, ऐसा व्यक्ति कई बार धोखा दे सकता है.

ये रिसर्च दिमाग के एक भाग ‘Amygdala’ पर हुई थी. ये भाग नकारात्मक विचारों को उत्तपन्न करता है. ये वो भाग है जो भावनाओं को नियंत्रित करता है, खासतौर से इंसान की उत्तेजना पर. इसके बाद ये तब प्रतिक्रिया देते हैं, जब कोई व्यक्ति झूठ बोलता है.

Parenthub

जब कोई धोखा देते पकड़ा जाता है, तो उसके गलत पक्ष की प्रतिक्रिया कम हो जाती है. उसकी सोच पर भावनाएं हावी नहीं होती, न ही वो नम्र रहता है.

ऐसी स्थिति में दिमाग धोखा देने को सही सिद्ध करने में लग जाता है,​ जिससे इंसान को अपनी गलती का एहसास कम होता है. रिसर्च के अनुसार, जब कोई व्यक्ति किसी और के फ़ायदे के लिए धोखा दे, तो उनमें बेईमानी निरंतर दिखाई देती है. अगर वो पूरी तरह से किसी और के फ़ायदे के लिए धोखा देता है, तो उसे लगता है कि वो नैतिक रूप से सही कर रहा है.

समझ रहे हैं आप धोखेबाज़ों के उत्तम विचार!

Article Source- Indiatimes

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं