सिर दर्द हो रहा है, तो Paracetamol की जगह बियर से Cheers कर लेना, सिरदर्द जल्दी ठीक हो जाएगा

Pratyush

अगर आपको पीने का बहाना चाहिए, तो चलिए आज हम आपको एक और बहाना देते हैं. रिसर्च में पाया गया है कि सिरदर्द या शरीर के दर्द में पेरासिटामॉल से बेहतर पेनकिलर, बियर होती है. रिसर्च के अनुसार, दो Alcohol दर्द को 1/4 तक कम कर देती है और जो लोग ज़्यादा पीते हैं, उन्हें बाकियों के मुकाबले कम दर्द होता है.

Dailymail

अगर खून में .08% Alcohol है, तो दर्द में काफ़ी कमी आती है. विशेषज्ञ इसके पीछे का कारण खोजने में जुटे हैं. उनका मानना है ​इसका एक कारण ये ​भी है कि Alcohol चिंता कम करती है, जिसके कारण दर्द की तरफ़ हमारा ध्यान नहीं जाता.

Wpengine

रिसर्चर्स इसके गुणों का इस्तेमाल करके दवाई बनाने की तैयारी कर रहे हैं, ताकी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर इसका साइड इफ़ेक्ट न हो.

The Sun से बात करते हुए Dr. Trevor Thompson ने कहा कि-

हमारे पास पक्के सबूत हैं कि Alcohol एक बेहतरीन पेनकिलर है. इसकी तुलना Codeine जैसे Opioid ड्रग से हो सकता है और ये तुलना में पेरासिटामॉल से ज़्यादा असरदार है. अगर हम ऐसी दवाई बना लेते हैं, जिसका कोई और नुक्सान न हो तो हमारे पास अभी के लिए एक बेहतर विकल्प होगा.

जब तक डॉक्टर दवाई बना रहे हैं, चियर्स हो जाए!

Article Source- Uniland

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं