Georgia का ये रिसोर्ट कूल है, और कूल भी. दरअसल, ये बर्फ़ से ढके पर्वतों पर बना एक Ski रिसॉर्ट है. इसकी ख़ूबसूरती को देख शायद आपको यकीन नहीं होगा कि ये पुराने शिपिंग कंटेनर्स से बनाया गया है.
‘Quadrum Ski and Yoga Resort’ एक फैंसी रिसॉर्ट है, जहां आप Ski और योग का भरपूर मज़ा उठा सकते हैं. ये Caucasus पर्वतों का पहला Boutique Hotel है.
यहां से आपको बर्फ़ से ढके पर्वतों के मोहक नज़ारे दिखेंगे. आप यहां अकेले आये हों, तो भी आप एन्जॉय कर सकते हैं. इस होटल में अकेले मुसाफ़िरों के लिए भी Deluxe Suites, स्विमिंग पूल और सॉना जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं.
कुछ कमरों में ख़ूबसूरत छतें भी हैं, जहां सुकून से बैठ कर आप वाइन एन्जॉय कर सकते हैं. इस शानदार रिसोर्ट को आर्किटेक्ट Sandro Ramishvili और Irakli Eristavi ने डिज़ाइन किया है.
यही नहीं, ये रिसॉर्ट पर्यावरण के अनुकूल भी है. इसे बनाते हुए पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया था. नेचर को करीब से देखने की इच्छा रखने वालों के लिए ये अनोखा रिसॉर्ट वाकई किसी सपने से कम नहीं.