Dementia से जूझ रहे लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए ऐसे लोगों को नौकरी दे रहा है ये रेस्त्रां

Sanchita Pathak

सोचिए, आप बाहर खाने गए हैं. बहुत देर तक चिन्तन-मनन करके आपने कुछ ऑर्डर किया. ऑर्डर करने के बाद, आपने 30 मिनट से ज़्यादा इंतज़ार किया. फिर अचानक किसी फ़रिश्ते की तरह आपके सामने वेटर आता है और आपका ऑर्डर आपके टेबल पर रख देता है. जैसे ही आप अपने खाने की तरफ़ नज़र डालते हैं, आपको पता चलता है कि वो डिश कुछ और ही है. ऐसे में आप कैसा महसूस करेंगे?

ऑनलाइन फ़ूड मंगवाने पर कुछ का कुछ हो जाए, तो समझ आता है, पर होटल में बैठकर ऐसा हो तो दिमाग़ गर्म होना लाज़मी है.

Tokyo के एक रेस्त्रां का पूरा कॉन्सेप्ट ही उल्टा है. The Restaurant of Order Mistakes, रेस्त्रां सिर्फ़ Dementia से पीड़ित लोगों को ही नौकरी पर रखता है.

2-4 जून के बीच इस रेस्त्रां का ट्रायल पीरियड था. Dementia से पीड़ित स्टाफ़ मेंमर्बस ग़लत ऑर्डर लेते हैं. ऐसे रेस्त्रां को शुरू करने के पीछे की मंशा ये है कि लोग, दिमाग़ी बिमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के दर्द को महसूस करें. Dementia से पीड़ित व्यक्तियों द्वारा परोसे जाने के बाद शायद लोगों को ये अंदाज़ा हो कि ऐसे व्यक्तियों की ज़िन्दगी कितनी मुश्किल होती है.

ऐसी पहल दिमाग़ी बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो सकती है. ज़रा सोचिए, आपने ऑर्डर किया हो, ग्रीन सैलेड और आपको पिज़्ज़ा मिल जाए?

Source: Bored Panda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं