अमीरी की खोखली ताकत के प्रदर्शन के लिए बनाया गया है ये Instagram पेज, Rich Kids Of Instagram

Nagesh

हमारा समाज मानता है कि पैसा आते ही इन्सान का पहनावा, रहन-सहन, ढंग और नीयत भी बदल जाती है. एक अजीब-सा बदलाव दिखता है, जब आपके जेब में अथाह पैसे हों तो. शायद दुनिया बहुत छोटी लगने लगती है. वैसे भी जब पैसे आ जाने के बाद जब बड़ों का दिमाग फिर जाता है, तो बच्चे तो बच्चे ही हैं.

इन्स्टाग्राम पर एक पेज है जिसका नाम है ‘Rich Kids Of Instagram’. इस पेज पर आपको बस एक ही चीज़ देखने को मिलेगी, वो है ‘अमीरज़ादों की रईसी का दिखावा’. इस पेज को देखने के बाद आप कितने भी पैसे वालों हों, आप खुद को गरीब समझने लगेंगे.

अपनी प्राइवेट जेट के पास खड़े कुछ लड़के! माफ़ कीजियेगा अमीर लड़के मिडिल फिंगर दिखाते हुए अगर दिख रहे हों, तो समझ लीजिये यही है वो पेज.

चलिए इनके बारे में आपको कुछ और जानकारी देते हैं. एक चर्चित पर्त्रिका ने जब ऐसे ही एक अमीरज़ादे का इंटरव्यू लेना चाहा तो उसने लगे हाथों उनसे इंटरव्यू देने के लिए एक बड़ी राशि की मांग कर दी.

Evan Luthra नाम के इस लड़के का कहना है कि मेरा इंटरव्यू लेने के लिए दिन में कई लोग मेल करते रहते हैं, पर ये ज़रूरी है कि वो लोग मेरे बारे में क्या लिखना चाहते हैं? आप सोच रहे होंगे कि सारे मैगज़ीन वाले इसका इंटरव्यू क्यों लेना चाहते हैं, तो सुनिए. ये लड़का अपने निजी क्रूज पर बिकनी पहनी लड़कियों के बीच घिरा रहता है, दो-दो बोतलों से एक साथ दारू पीता है और अपने बेहद निजी पलों का वीडियो भी कूल बनने के चक्कर में पोस्ट कर देता है और अपने 64 लाख रुपये का डिनर बिल का फोटो खींच कर शो-ऑफ़ करता है.

ये तो तय है कि भारत में ऐसे कई लोग होंगे, जिनके पास इस लड़के से ज़्यादा पैसा होगा. 21 साल के इस लड़के के अलावा और भी कई फाउंडर्स हैं इस पेज के, पर नाम बस इसी का दिखता है. इस पेज के ब्लॉग पर हर महीने साढ़े 8 लाख विज़िटर्स अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं.

मुझे इन्स्टा पर 1 लाख 71 हज़ार लोग फॉलो करते हैं. मैं कोई दिखावा नहीं करता, मैं बस अपनी ज़िन्दगी जीता हूं और इसी वजह से मेरी ऐसी इमेज बन गयी है. अगर तुम मुझे ऐसा बोलोगे कि ऐसा करना छोड़ दो, तो तुम होते कौन हो ये कहने वाले? मुझे बस अपनी रोज़ाना ज़िन्दगी की फ़ोटोज़ खींच के पोस्ट करनी होती है, क्योंकि यही मेरा काम है. अगर मेरे पास एक भव्य और लग्ज़रियस लाइफस्टाइल है तो मैं क्यों न दिखाऊं. -Evan Luthra

इसी पेज पर एक और लड़के को हमेशा टैग किया जाता है, जिसका नाम है परम शर्मा. खुद को ‘Most Hated Teenager’ बताने वाला ये 19 साल का लड़का डॉलर के बंडल की फोटो पोस्ट करता है. उसको फ़ोटो देख कर बताया नहीं जा सकता कि वो वाकई अमीर है या बस दिखावा करता है. पिछले साल इसने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें ये Kim Kardashain और Paris Hilton को देहाती बता रहा था.

बस ये लिस्ट इन दो लोगों तक ही सीमित नहीं है. इनके अलावा भी कई और लोग हैं, जो कहीं न कहीं अपने पैसों का और अपनी अमीरी का दिखावा करते दिख जाएंगे. कई लोगों का ऐसा कहना है कि दिखावा वही करते हैं, जिन्हें अमीरी का स्वाद नया-नया लगा होता है. सबसे ऊपरी क्लास के लोग ऐसे नहीं होते, ये उनसे थोड़े नीचे वाले होते हैं, जो खुद को पैसों के बल पर साबित करना चाह रहे होते हैं.

वैसे इन अमीरज़ादों पर रहीम का एक दोहा सटीक बैठता है:

‘बड़े बढ़ाई न करें, बड़े न बोलें बोल! रहिमन हीरा कब कहे लाख टका मोह मोल.’

Feature Image: Instagram

Source: BusinessToday

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे