दाएं हाथ का इस्तेमाल करने वालों ने बाएं हाथ से कुछ लिखने की कोशिश की है और अंजाम काफ़ी भयानक है

Akanksha Tiwari

भारतीय समाज में हर शुभ कार्य को सीधे हाथ से किया जाता है. वहीं अगर कोई घर के शुभ काम में उल्टा हाथ लगा भी ले, तो उसे काफ़ी बुरा-भला सुनने को मिलता है. आपके के साथ भी कई दफ़ा ऐसा हुआ होगा?

चलो हम दाएं हाथ वाले कभी-कभी ये ग़लती करते हैं, लेकिन उन लोगों का क्या जो जन्म से ही बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं. उल्टे हाथ से काम करने वालों को न ज़माने की कई दकियानूसी बातें सुननी पड़ती हैं, जैसे उल्टे हाथ खाना क्यों खाते हो, तुम उल्टे हाथ कैसे लिख लेते हो यार? इतना ही नहीं, इन्हें सीधा हाथ इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. अब भला जो लोग बचपन से Left Handers हैं, उन्हें ज़बरजदस्ती Right Handers बनाने की कोशिश क्यों?

lavozdemichoacan

वैसे Left Handers के लिए Right Hand का इस्तेमाल करना जितना मुश्किल है न, उतनी ही दिक्कत Right Hand वालों को Left Hand से लिखने में होती है. बस यही बात साबित करने के लिए हमने दाएं हाथ से लिखने वाले लोगों को बाएं हाथ से लिखने के लिए कहा और जो रिज़ल्ट सामने आया है न पहले उसे देख लो:

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10. 

मतलब इन तस्वीरों को देख कर अब तक ये, तो समझ ही गये होंगे कि इनके लिए बाएं हाथ से लिखना किसी जंग जीतने से कम नहीं था. भाई इसीलिए बाएं हाथ से लिखने वालों को सलाम. अगर आपकी जानकारी में भी कोई Left Hand से काम करने वाला है, तो उसे इस पोस्ट में टैग करके गर्व महसूस करा सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं