पहाड़ की चट्टानों के बीच है नरसिंह भगवान की विशालकाय प्रतिमा, इसे लेकर आज भी रहस्य कायम है

Bikram Singh

रहस्य के बिना आप हिन्दुस्तान की कल्पना नहीं कर सकते हैं. यहां संस्कृति है, सभ्यता है और उसके पीछे की कहानी भी है. देश में आज भी ऐसे ऐतिहासिक ढांचा मौजूद है, जो पूरी दुनिया के लिए रहस्य है. आपको कुछ बताने से पहले ये तस्वीर दिखाना चाहता हूं.

b’Source: Mystery of India’

दरअसल, यह तस्वीर है नरसिंह भगवान की विशालकाय प्रतिमा की, जो उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के दुधई गांव में स्थित है. यह प्रतिमा गांव के घने जंगलों में मौजूद है. इस प्रतिमा की ऊंचाई 35 फीट है.

b’Source: Mystery of India’

अगर ग़ौर से देखेंगे, तो आप पाएंगे कि इस प्रतिमा का मुख शेर और शरीर मनुष्य का दिखाया गया है, जो हिरण्यकश्यप का वध कर रहे हैं. इसका मतलब ये हुआ कि यह मूर्ति भगवान नरसिंह की है क्योंकि पौराणिक कथा में उनकी इसी भूमिका के बारे में बताया गया है.

b’Source: Mystery of India’

इस प्रतिमा के बारे में कोई सच्ची जानकारी नहीं है, इसे लेकर आज भी रहस्य कायम है. कुछ जानकार बताते हैं कि इस प्रतिमा को गुप्त वंश के दौरान बनाया गया होगा. इसके पीछे वजह यह है कि इस प्रतिमा के आस-पास कई गुप्त कालीन मंदिर और मूर्तियां मौजूद हैं. इस आधार पर जानकार इसे गुप्त काल का समझ रहे हैं. क्योंकि उन दिनों लोग भगवान विष्णु की उपासना करते थे.

Source: Mystery of India

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं