अपने प्यार के साथ तारों की छांव में बितानी हो रोमांटिक रात, तो ये बबल्स हैं परफ़ेक्ट

Komal

कितना सुकून भरा होता है न अपने प्यार के साथ तारों की छांव में सोना. इसी एहसास को सजीव करने के लिए एक फ्रेंच होटल ने बनाए हैं ट्रांसपेरेंट बबल्स, जिनमें आप तारों को निहारते हुए आराम कर सकते हैं. ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक से बने इन बबल्स में रहने के लिए आपको चुकाने होंगे 100 यूरो, यानि लगभग सात हज़ार रुपये.

 ये सुविधा फ्रांस के Attrap’Rjves फैमिली होटल ने दी है. 2010 में शुरू हुई इस सुविधा के कारण, ये होटल छुट्टियां बिताने के लिए कपल्स की पसंदीदा जगह बन गया है. इन बबल्स को हरी भरी-जगहों पर बनाया गया है, जिससे आप खुद को प्रकृति के और भी करीब महसूस कर सकते हैं. यही नहीं, आपको यहां ओपन-एयर जकूज़ी की सुविधा भी मिलेगी.

 

 इस होटल के मालिक Muirelle Giovansili बताते हैं कि मेहमान यहां आकर बेहद खुश और उत्साहित होते हैं, जो देख कर उन्हें भी ख़ुशी मिलती है. हर किसी का सपना होता है ऐसी एक रोमांटिक रात बिताने का. यहां हर मौसम का मज़ा दोगुना हो जाता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं