मित्रों! संघ शुरू करने वाला है गौ मूत्र, गाय के गोबर से बने साबुन और मोदी कुर्ते की Home डिलीवरी!

Sanchita Pathak

गाय को राष्ट्र पशु घोषित करवाने में लगे लोगों के लिये खुशखबरी है. अब गोबर और मूत्र के लिये आपको गाय के पीछे नहीं लगना पड़ेगा.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भक्तों के लिये ऑनलाइन ही मोदी और योगी के ऑटोग्राफ़ वाले कुर्ते बेचने का निर्णय लिया है. यही नहीं, मथुरा स्थित दीन दयाल धाम प्रयोगशाला में बने गौमूत्र और गोबर युक्त साबुन भी ऑनलाइन खरीद सकेंगे.

India Times

दीन दयाल धाम के डिप्टी सेक्रेटरी, मनीष गुप्ता ने TOI को बताया,

‘कामधेनु लाइन के प्रोडक्टस, जिसका मुख्य Ingredient गौमूत्र होगा जल्द ही ऑनलाइन मिलने लगेगा. इसके अतिरिक्त कैंसर, मधुमेह की दवाईयां भी ऑनलाइन मिलने लगेगी.’
India Times

गौमूत्र से बने प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हुए मनीष गुप्ता ने कहा,

‘हम गौ मूत्र से पाचन क्रिया में सहायक, कामधेनु अर्क, मधुमेह के लिए मधुनाशक चूर, गठिया के लिए तेल, शैम्पू, साबुन, Eye-Drop, टूथपेस्ट आदि समान बना रहे हैं. जल्द ही ये सब ऑनलाइन मिलने लगेगा.’

धाम में काम कर रहे रामगोपाल ने बताया,

‘गौमूत्र के अलावा, गोबर युक्त Face Pack, साबून और अगरबत्तियां भी बना रहे हैं. हम अपने सामान में केमिकल्स का प्रयोग नहीं करते. हमारी गौशाला में 50 गायें हैं और हम उनका मूत्र और गोबर रोज़ाना इकट्ठा करते हैं.’
India Times

ये देखने लायक होगा कि कितने लोग गौमूत्र युक्त साबुन से नहाते हैं और कितने गोबर वाले फ़ेसपैक को लगाते हैं.

Source: India Times

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं