बॉडी विद ब्यूटी के साथ रूस की 20 वर्षीय Julia Vins बन गयी हैं ‘Muscle Barbie’

Sumit Gaur

हर जिम में एक न एक लड़की ऐसी होती ही है, जिसके आगे-पीछे वर्कआउट करने के बहाने लड़के मंडराते ही रहते हैं. ऐसा हुई कुछ हाल रूस की रहने वाली 20 वर्षीय Julia Vins का भी है, पर लाख चाह कर भी कोई उनसे आंख मिलाने की हिम्मत भी नहीं कर पाता. इसकी वजह है Julia Vins का एक ऐसी पावर लिफ़्टर होना, जो अच्छे-अच्छे बॉडी वाले लड़कों को धूल चटा दे.

ब्यूटी विद बॉडी पाने वाली Julia Vins इन्हीं वजहों से सोशल मीडिया पर लोगों के बीच छाई हुई हैं. आज हम आपके लिए Julia Vins की कुछ ऐसी ही तस्वीरें ले कर आये हैं, जिन्हें देख कर आप भी कहेंगे इस बंदी का जवाब नहीं.

उनकी इस बॉडी की वजह से उन्हें ‘Muscle Barbie’ भी कहा जा रहा है.

वो पिछले 5 सालों से पावरलिफ्टिंग कर रही हैं.

उनकी खूबसूरती और बॉडी को देखते हुए उनके फैंस उन्हें ‘Perfect Woman’ भी कहते हैं.

15 साल की उम्र में Julia ने आत्मविश्वास की कमी के कारण जिम ज्वाइन किया, जिसके बाद उनकी मेहनत और ब्यूटी ने उन्हें सोशल मीडिया में स्टार बना दिया.

पहले वो सिर्फ़ कार्डियो पर ध्यान देती थी, पर बाद में उन्होंने पावरलिफ्टिंग को भी अपनी एक्सरसाइज में शामिल किया.

Julia का कहना है कि ‘इस वक़्त वो रूस में पावरलिफ्टिंग में जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं.’

पावरलिफ्टिंग के बारे में Julia कहती हैं कि ‘परिवार की तरफ से उनके इस फ़ैसले पर कभी कोई रोक-टोक नहीं हुई, पर लोगों ने उन्हें इसे छोड़ने की सलाह दी.’

इस बॉडी को बनाये रखने के लिए वो हफ़्ते में 5 दिन जिम जाती हैं और एक प्लान डाइट लेती हैं. वो जिम में इस बात का ख़्याल रखती हैं कि उनका मेकअप बना रहे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं