इंसानी मांस से अचार बनाने वाले रूस के इस नरभक्षी कपल की कहानी सिहरन पैदा करती है

Vishu

नरभक्षी लोगों को फ़िल्मों में ही देखने पर सिहरन पैदा हो जाती है, लेकिन रूस में पुलिस का एक ऐसे नरभक्षी कपल से पाला पड़ा है, जो बीते 18 सालों में 30 लोगों को मारकर खा चुका है. इस कपल ने अपने घर में एक तहखाना बना रखा था, जहां वो अपने शिकार हुए लोगों के शरीर के अंग रखते थे और फिर उनके साथ सेल्फ़ी लेते थे. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.

दक्षिणी रूस में रहने वाले 35 वर्षीय दिमित्री बकशीव ने माना है कि वो ये खौफ़नाक काम 1999 से कर रहा है. दिमित्री ने एक तस्वीर भी जारी की है जिसमें वो अपनी एक 35 साल की शिकार के साथ दिख रहा है. हालांकि, इस महिला का नाम ज़ाहिर नहीं किया गया है.

दिमित्री की पत्नी का नाम नतालिया है और वो पेशे से नर्स है. पुलिस के मुताबिक, नतालिया अपने पति से 7 साल बड़ी है. अभी तक यह साफ़ नहीं हो सका है कि दोनों कितने सालों से शादीशुदा हैं. पुलिस को फिलहाल 8 बॉडी पार्ट्स मिले हैं और अब पुलिस इस बयान की सच्चाई जानने के लिए आगे जांच कर रही है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पुलिस को तलाशी के दौरान इस परिवार के घर में ‘नरभक्षियों के लिए वीडियो क्लासेज़’ भी मिली हैं. हिरासत में लिए जाने के बाद नतालिया के मनोरोग से जुड़े टेस्ट्स करवाए गए हैं जिसमें वो मानसिक तौर पर स्वस्थ बताई गई है और उसने जो भी किया है उसे उसकी पूरी जानकारी है.

रूसी जांचकर्ताओं के मुताबिक ये कपल, मानव शवों के अंगों को अपने फ़्रीज़र में रखते थे. इसके अलावा उन्होंने घर में ही एक तहखाना बनाया था, जहां पर वो कुछ अंग रखते थे, कुछ अंगों को डिब्बों में रखा जाता था. पुलिस को अभी तक फ्रोज़न बॉडी पार्ट्स के 7 पैकेट मिले हैं.

ये कपल, मृत लोगों के शरीर से स्किन को भी उधेड़कर रख देता था. साथ ही मांस को डिब्बों में रखता था और फिर उनमें मसाले डालकर उनका अचार भी बनाया जाता था. पुलिस को इसके 19 अवशेष मिले हैं.

ये हैरतअंगेज़ है कि इस कपल की गिरफ़्तारी भी अचानक ही हुई. दरअसल क्रसनदर शहर में एक मोबाइल फ़ोन किसी के हाथ लगा. इस फोन में एक शख़्स की मरे हुए लोगों के अंगों के साथ खींची हुई सेल्फ़ी थी. पुलिस ने जब इस कपल से पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. ये नरभक्षी कपल अभी पुलिस की हिरासत में है.

Source: Hindustan Times 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं