मौत को 30 बार पछाड़ने वाले इस शख़्स के लिए ही शायद कहा गया है कि ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’

Vishu

मृत्यु एक शाश्वत सत्य है और मौत को डेढ़ घंटों के अंदर 30 बार हरा देना किसी अद्भुत चमत्कार से कम नहीं है, लेकिन रूस के एक शख़्स के साथ ऐसी ही हैरतअंगेज़ घटना घटी है. रूस के मॉस्को में रहने वाले वैलियंत खितार तारीयेवा आम दिनों की तरह ही अपने घर पर थे. एक रोज़ उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया.

जब तक 55 साल के खितार अस्पताल पहुंच पाते, वो पहले ही कोमा में जा चुके थे. डॉक्टरों ने अगले डेढ़ घंटे के अंदर इस शख़्स को बचाने की भरपूर कोशिशें की. इस दौरान खितार 30 बार क्लिनिकली डेड हो चुके थे. डॉक्टरों का कहना था कि उस छोटे से अंतराल में 30 बार इस दुनिया में वापस आना अद्भुत है और ये शायद एक नया रिकॉर्ड भी हो सकता है.

खितार के मुताबिक, ‘मुझे लगा कि मैं एक सपने में हूं और मैं कहीं जाना चाहता हूं, लेकिन किसी ने मेरा हाथ पकड़ा और कहा अभी समय नहीं हुआ है. मैं अपने डॉक्टर्स को अपने दूसरे माता-पिता मानता हूं, क्योंकि उन्होंने ही मुझे दूसरा जीवन दिया है. ये अद्भुत है कि मैं अब भी ज़िंदा हूं’.

गौरतलब है कि दिल के रुकने के कई मिनटों बाद भी उसे वापस सामान्य अवस्था में ला पाना संभव होता है. डॉक्टरों को सलाह दी जाती है कि उन्हें किसी आदमी के दिल की धड़कन रुक जाने के बाद भी कई मिनटों तक प्रयास करने चाहिए. 

Source: Unilad

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं