बॉलीवुड सितारों को भी टक्कर दे रहे हैं देश के सबसे फ़िट आईपीएस ऑफ़िसर, सचिन अतुलकर

Sanchita Pathak

पुलिसकर्मियों में फ़िटनेस एक समस्या है. घड़े के पेट जैसे कई पुलिसकर्मी आपने भी देखे होंगे. लेकिन एक पुलिसकर्मी ऐसा भी है जो बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स को भी टक्कर दे सकता है. ये पुलिसकर्मी न सिर्फ़ फ़िट हैं, पर इनके गुड लुक्स भी किसी भी बॉलीवुड हीरो को देती है. हम बात कर रहे हैं सचिन अतुलकर की, जिन्होंने पहले ही Attempt में सिविल सर्विसेज़ की परिक्षा उत्तीर्ण कर ली थी.

आम लोगों के लिए Gym जाना या योग करना ज़्यादा एहमियत नहीं रखता, पर पुलिसकर्मियों और सीमा सुरक्षा पर तैनात जवानों के लिए फ़िट रहना बहुत ज़रूरी है. एक IPS अधिकारी बनने के लिए भी फ़िटनेस बहुत ज़रूरी है. अगर आप फ़िट नहीं हुए तो आईपीएस अधिकारी बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता.

सचिन ने स्पोर्टस में भी कई मेडल्स हासिल किए हैं. अपने व्यस्त दिनचर्या में वे फ़िटनेस पर भी ख़ास ध्यान देते हैं.

गौरतलब है कि सचिन पर, अपहरण के आरोपी 3 दलितों पर 3rd डिग्री टॉर्चर का प्रयोग करने के लिए Show-Cause Notice दिया गया था. उस समय वे मध्य प्रदेश के सागर ज़िले के एसपी थे.

वर्तमान में सचिन, उज्जैन के एसपी के पद पर कार्यरत हैं. जो विद्यार्थी आईपीएस बनने का सपना देख रहे हैं उन्हें सचिन से प्रेरणा लेनी चाहिए.

Image Source: Facebook

Article Source: Unite for India

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं