सचिन करेंगे गरीबों के घरों को रौशन, सोलर लाइट्स लगवाने के लिए की चैरिटी

Jayant

सचिन तेंदुलकर को न सिर्फ़ बेहतरीन क्रिकेटर, बल्कि एक शानदार इंसान के रूप में भी जाना जाता है. कई रूप से वो लोगों की मदद करते रहते हैं. इस बार भी उनका बड़ा दिल दिखा, जब उन्होंने गरीब लोगों के लिए सोलर लाइट्स लगाने का वादा किया है.

44 साल के सचिन को 7वें Annual Asian Awards में सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में सचिन ने गरीब लोगों के लिए और भी कुछ करने की बात कही. अपने इसी बयान में उन्होंने कहा कि वो गरीबों के लिए सोलर सिस्टम लगवाएंगे, जिससे उनकी अंधेरी ज़िंदगी में रोशनी आए.

अपने सम्मान समारोह में उन्होंने बॉलीवुड के शानदार एक्टर स्वर्गीय ओम पुरी जी को भी याद किया.

जिस तरह से उन्हें क्रिकेट में पूजा जाता है, उनके शांत स्वभाव को सराहा जाता है. असल ज़िंदगी में भी सचिन वैसे ही हैं. क्रिकेट के बाद अपनी दूसरी पारी में सचिन शानदार खेल दिखा रहे हैं. उनके ऐसे फ़ैसले और बड़े दिल के कारण आज भी उनके फ़ैन्स उन्हें भगवान ही बुलाते हैं और हो भी क्यों न. सचिन तो सचिन हैं और उनका गरीबों और मासूमों के लिए प्यार साफ़ दिखता है.

Image Source: indiatimes

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं