अपने जन्मदिन पर 50 साल के सलमान खान ने काटा एक पेटी का केक

Priyodutt Sharma

बीते 27 दिसंबर के दिन सलमान खान का जन्मदिन था. टीवी से ले कर सोशल मीडिया तक भाई को बधाई देने के लिए हलचल मची हुई थी. भाई क्या कर रहे थे कोई नहीं जान रहा था. सलमान की बहन अर्पिता ने सलमान के लिए बहुत कुछ प्लॉन कर रखा था. बड़े-बड़े सितारों ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ज़रिए सलमान को बधाई दी.

पनवेल फार्महाउस में थी पार्टी

सलमान खान की बहन अर्पिता ने पनवेल फार्महाउस में एक पार्टी आयोजित कर रखी थी. सलमान के दोस्तों के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्य इस पार्टी में शामिल हुए.

एक लाख का केक

सलमान खान ने जो केक काटा था उसका वजन 50 किलो था. गौर करें कि ये केक अर्पिता ने अपनी देख-रेख में बनवाया था. इसकी कीमत एक लाख रुपये थी. केक जुहू की मिश मेक बेकरी से बनवाया गया था.

चलो भाई केक काटने के बाद तो बता दिया कि एक लाख का केक था, अब ये भी बता दो कि शादी कब कर रहे हो?

 

 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका