बीते 27 दिसंबर के दिन सलमान खान का जन्मदिन था. टीवी से ले कर सोशल मीडिया तक भाई को बधाई देने के लिए हलचल मची हुई थी. भाई क्या कर रहे थे कोई नहीं जान रहा था. सलमान की बहन अर्पिता ने सलमान के लिए बहुत कुछ प्लॉन कर रखा था. बड़े-बड़े सितारों ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ज़रिए सलमान को बधाई दी.
पनवेल फार्महाउस में थी पार्टी
सलमान खान की बहन अर्पिता ने पनवेल फार्महाउस में एक पार्टी आयोजित कर रखी थी. सलमान के दोस्तों के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्य इस पार्टी में शामिल हुए.
एक लाख का केक
सलमान खान ने जो केक काटा था उसका वजन 50 किलो था. गौर करें कि ये केक अर्पिता ने अपनी देख-रेख में बनवाया था. इसकी कीमत एक लाख रुपये थी. केक जुहू की मिश मेक बेकरी से बनवाया गया था.
चलो भाई केक काटने के बाद तो बता दिया कि एक लाख का केक था, अब ये भी बता दो कि शादी कब कर रहे हो?