California के Hollister में स्थित San Benito High School में एडमिशन लेने वाली, 20 से अधिक लड़कियों को पहले दिन ही स्कूल से निकल कर घर वापस भेज दिया गया. स्कूल में एडमिशन लेने वाली छात्राओं का कसूर सिर्फ़ इतना था कि ये ऑफ़ शोल्डर टॉप पहन कर स्कूल आ गई थीं, जो कि स्कूल के ड्रेस कोड के विपरीत था.
वहीं स्कूल ने अपना बयान ज़ारी करते हुए कहा, ‘स्टूडेंट्स को सेफ़ रखने के लिए, हमने सभी छात्र-छात्रओं के लिए एक ड्रेस कोड निर्धारित कर रखा है. लेकिन स्कूल की कुछ छात्राएं इसका उल्लंघन करती पाई गयीं.’
वहीं स्कूल के एक Boys ग्रुप को स्कूल का लड़कियों के साथ किया गया, ये बर्ताव बिल्कुल रास नहीं आया और उन्होंने स्कूल के इस फ़ैसले की कड़ी निंदा करते हुए, प्रदर्शन करना शुरु कर दिया. इनके प्रदर्शन का अंदाज़ बेहद अलग था. लड़कों को इस तरह पर्दशन करते देख, पहले कभी नहीं देखा. आइए आपको दिखाते हैं कि किस तरह स्कूल के लड़कों ने लड़कियों के ड्रेस कोड को लेकर अपना विरोध जताया.
1. आपको इस ड्रेस में कोई ख़राबी नज़र आ रही है क्या?
2. विरोध का नया और दमदार अंदाज़.
3. लड़कों की सोच की दाद देनी पड़ेगी.
4. अब इन्हें भी स्कूल से बाहर निकाल देंगे क्या?
5. हर किसी ने की जमकर तारीफ़.
6. कुछ लोगों ने समर्थन किया, तो कुछ लोगों ने विरोध.
Source : boredpanda