बच्चा खोया, डिप्रेशन झेला, पर वो हारी नहीं. हर बाधा को पार कर शहीद की पत्नी ने जॉइन की आर्मी

Rashi Sharma

युद्ध में कोई भी जीते नुक्सान दोनों पक्षों का होता है, कोई अपने कई करीबियों को खोकर जीत का जश्न मनाता है, तो कोई हार का दुःख. मगर इन सबके बीच में जो सबसे ज़्यादा पिसते हैं, वो होते हैं जंग में शहीद होने वाले सिपाही के परिवार वाले. आज हम एक ऐसे ही शहीद की पत्नी की धैर्य और साहस की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं.

The Darjeeling Chronicle

इस बहादुर महिला का नाम संगीता मल्ल है, वो राइफ़लमैन शिशिर, जो जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे, की पत्नी हैं और ये हाल ही में भारतीय सेना में एक अधिकारी के रूप में शामिल हुई हैं.

Times of India के अनुसार, बीते शनिवार को वो चेन्नई में ऑफ़िसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से पास आउट होने के बाद सेना में शामिल हुईं. साल 2015 में जब शिशिर ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी, उस टाइम संगीता एक शिक्षक के रूप में काम कर रहीं थीं. पति की मौत के बाद संगीता ने अपनी सास की देखभाल करने और उनके साथ रहने के लिए नौकरी छोड़ दी थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उस कठिन समय में संगीता को न केवल अपने पति की मौत की त्रासदी से जूझना पड़ा, बल्कि उसी दौरान दुर्घटनावश उनका गर्भपात भी हुआ था. इस बारे में बात करते हुए उनके देवर सुशांत मल्ल ने कहा,

मेरी मां ने उनका समर्थन किया और उन्हें आगे की पढ़ाई करने और बैंकिंग की नौकरी करने के लिए प्रोत्साहित किया.
indian army.nic

वो आगे कहते हैं कि 2016 में रानीखेत में एक निवेश समारोह जहां उनके पति को मरणोपरांत सेना पदक से सम्मानित किया गया था, में भाग लेने के बाद संगीता सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित हुईं थीं.

enewsdesk

संगीता को अपने जीवन की सबसे दुखद घटनाओं के बाद अवसाद से भी जूझना पड़ा जिसका उन्होंने डंट कर सामना किया और इसके लिए हर कोई उनकी तारीफ़ करता है. ऑफ़िसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में कठिन परिश्रम और लगन के साथ पास आउट होने के बाद संगीता को शॉर्ट सर्विस कमीशन में सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन मिला था.

Indian army.nic

एक महिला के लिए पति और गर्भ में पल रहे बच्चे को एक साथ खोना शायद दुनिया की सबसे बड़ी दुखद घड़ी होगी, उसके इस दुःख का हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. इस दुःख की घड़ी से उबर कर अपने पैरों पर खड़ा होना हर महिला के लिए मिसाल है. हम आपको सलाम करते हैं संगीता आप इसी तरह आगे बढ़ती जाएं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं