1000 लोगों के स्टाफ़, 200 कारों के काफ़िले के साथ, सऊदी किंग ने घूमने में ख़र्च किए 641 करोड़ रुपये

Akanksha Tiwari

सऊदी किंग सलमान अपने हॉलिडे टूर की वजह से चर्चा का विषय बन हुए हैं. दरअसल, किंग सलमान ने मोरक्को में बिताई अपनी सालाना छुट्टियों पर करीब 100 मिलियन डॉलर यानी 641 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा का ख़र्च का किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, साउदी किंग एक महीने की छुट्टियों पर मोरक्को में अपने परसंदीदा हॉलिडे स्पॉट पर थे. किंग टंगेर में 74 एकड़ में फैले अपने समर पैलेस में रुके थे, जबकि उनके साथ गए एक हज़ार लोगों के स्टाफ़ के लिए लग्ज़री होटल बुक हुए थे. इतना ही नहीं, किंग के साथ 200 कारों का काफ़िला भी था.

किंग के स्वागत के लिए ख़ुद मोरक्को के प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पर पहुंचे थे और उन्हें समर पैलेस तक ले गए थे. 2016 से ही इस 74 एकड़ के पैलेस में मरम्मत का काम चल रहा था. मेहमानों को खुश करने के लिए पैलेस में नई इमारतें, हेलिपैड्स बनवाए गए. पूरा कॉम्पलैक्स 1,500 मीटर की दीवार से घिरा है, जिसमें स्टाफ़ के तौर पर मोरक्कन रॉयल गार्ड के 30 मेंबर काम करते हैं. मोरक्को की टूरिज़म से होने वाली कमाई में इस साल 1.5 प्रतिशत हिस्सा किंग सलमान की छुट्टियों से आया है.

किंग मोरक्को में अपने जिस पैलेस में रहते हैं,उसमें आलीशान रेस्तरां के अलावा मेडिकल सुविधाएं भी हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं