क्रिकेट के ‘दादा’ जब अपनी बेटी के साथ नज़र आए, तो ये 2017 का सबसे क्यूट फ़ोटोशूट बन गया

Vishu

भारत के महानतम क्रिकेट कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली को अपने आक्रामक खेल के लिए जाना जाता रहा है. 2001 में ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव वॉ को टॉस के लिए इंतज़ार करा देने वाले गांगुली भले ही कप्तानी के आंकड़ों के मामले में एम एस धोनी से उन्नीस हो लेकिन भारतीय टीम को एक नया कलेवर और एग्रेसिव एट्टीट्यूड देने का श्रेय उन्हीं को जाता है.

मैदान पर अपने तेज़तर्रार फ़ैसलों के लिए चर्चित गांगुली की लोकप्रियता में ज़्यादा फ़र्क नहीं आया है. वे अब भी कई विज्ञापनों और कमेंट्री बॉक्स में नज़र आ जाते हैं. हाल ही में वे एक मशहूर ज़्वेलरी ब्रांड के लिए शूट में नज़र आए हैं. खास बात ये थी कि इस फ़ोटोशूट में गांगुली के साथ उनकी बेटी भी नज़र आ रही हैं.

सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के चलते अब देश के प्रभावशाली सितारों और उनकी गतिविधियों के बारे में जानना काफ़ी आसान हो गया है. सोशल मीडिया पर इन सितारों या उनके बच्चों से जुड़ी थोड़ी सी भी हलचल वायरल होने लगी है. ऐसे में, सौरव और उनकी बेटी सना के इस फ़ोटोशूट को 2017 के सबसे क्यूट फ़ोटोशूट्स में शुमार किया जा रहा है.

गांगुली पिछले कुछ सालों से इस ब्रांड के साथ जुड़े हैं. लेकिन इस साल सना की मौजूदगी ने इस फ़ोटोशूट को और भी खास बना दिया.

सौरव और सना इस फ़ोटोशूट में बेहद क्यूट नज़र आ रहे थे.

सौरव की पत्नी डोना इस मौके पर काफ़ी उत्साहित थी और उन्होंने इस फ़ोटोशूट को फ़ेसबुक पर शेयर किया.

सना गांगुली अपनी मां की तरह ही एक प्रशिक्षित ओडिसी डांसर हैं. वे इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर काफ़ी एक्टिव भी हैं.

Source: Topyaps

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह