ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #SayNoToWar. ये सबूत है कि दोनों ही देशों के लोग युद्ध नहीं चाहते हैं

Sanchita Pathak

26 फरवरी की सुबह भारतीय वायु सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के आंतकवादियों को मार गिराया. इसके बाद से ही सरहद पर तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी. 

आज सुबह पाकिस्तान ने भारत की आकाश सीमा का उल्लंघन किया. भारत की ग्राउंड फ़ोर्स ने इसका पता लगाया और पाकिस्तान को उसकी करतूत का जवाब दिया भारतीय वायु सेना ने. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, जवाबदेही में पाकिस्तान का एक विमान क्षतिग्रस्त हो गया और भारत का MiG 21 विमान भी. मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक पायलट की गुमशुदगी की भी बात भी बताई. 

सरहद का तनाव सोशल मीडिया पर भी साफ़ तौर पर नज़र आ रहा था. युद्ध के बारे में लोग लिखने लगे. कुछ लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया और #SayNoToWar ट्विटर पर सबसे ऊपर ट्रेंड करने लगा. 

ट्विटर पर आम और ख़ास शांति की अपील करते नज़र आए: 

ये सभी जानते हैं कि युद्ध से किसी का भला नहीं हो सकता. ये भी सच है कि आतंकवाद का ख़ात्मा ज़रूरी है. फिर अमन की बात करने से कोई देशद्रोही कैसे हो जाता है समझ नहीं आता.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं