अजीब बीमारी से जूझ रही है दस साल की ये बच्ची, चेहरे पर निकल रहे हैं पेड़ की शाखाओं जैसे मस्से

Nagesh

प्रकृति किन नियमों पर चलती है, मानव आज तक यह नहीं समझ पाया है. क़ुदरत कभी-कभी ऐसे कदम उठाती है, जो लोगों के जीवन में अजीब सी परिस्थितियां खड़ी कर देते हैं. बांग्लादेश में रहने वाली सहाना ख़ातून के साथ 10 साल की छोटी उम्र में ही क़ुदरत ने ऐसा मज़ाक किया है, जिसने उसकी ज़िन्दगी पूरी तरह बदल दी है.

10 वर्षीय सहाना ख़ातून ट्री मैन सिंड्रोम यानी एपिडर्मोडिसप्लासिया वेरुसीफोर्मिस नाम की त्वचा की विकृति से जूझ रही हैं. इसकी वजह से उसके चेहरे पर पेड़ की शाखाओं जैसे दिखने वाले मस्से उभर आये हैं. सहाना से पहले ये बीमारी दुनिया में छह और लोगों को हो चुकी है, पर सुहाना पहली ऐसी लड़की है, जो इस अजीब सी बीमारी से प्रभावित हुई है. डॉक्टर्स का भी ऐसा ही कहना है.

सहाना के पिता का कहना है कि पेड़ का तनारूपी यह मस्सा महज चार महीनों में अचानक ही निकल आया. जब उन्होंने इसको लगातार बढ़ते देखा तो उन्हें चिंता हुई. जब इसकी वृद्धि और तेजी से होने लगी, तो पेशे से मजदूर शाहजहां अपनी बच्ची को ढांका के एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले आए. पर गरीब शाहजहां के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वो अपनी बच्ची को इस भद्दी बीमारी से पूरी तरह से निजात दिला सकें. उनका कहना है कि डॉक्टर्स से उनकी गुज़ारिश है कि वो इस भद्दी चीज़ को उनकी सुन्दर बेटी के चेहरे से निकाल फेंके.

गौरतलब है कि इस बीमारी का सबसे गन्दा असर अबुल बजंदर पर हुआ है. बांग्लादेश के रहने वाले अबुल इस बीमारी से बहुत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. उनके हाथों पर पेड़ के तने जैसी आकृति निकल आई हैं.16 सर्जरी के बाद उसके हाथों से लगभग 5 किलो अपशिष्ट निकाला जा चुका है.

शाहजहां अपनी बेटी की इस हालत को लेकर बहुत परेशान हैं और जल्द से जल्द उसे ठीक देखना चाहते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं