जानते हैं कि हवाई जहाज की खिड़कियां गोलाकार या कोनों से घुमावदार क्यों होती हैं?

Ishan

हवाई जहाज में उड़ते वक़्त लोग खिड़की वाली सीट लेना पसंद करते हैं, क्योंकि वहां से नज़ारा ही कुछ ऐसा होता है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि हवाई जहाज की खिड़की चौकोर होने की बजाये कोनों से घुमावदार या गोलाकार क्यों होती हैं? इसके पीछे है विज्ञान, जिसका कारण बताएंगे आपको आज.

सालों से एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी में बहुत सुधार आये हैं, जिसके कारण आज हवाई जहाज ज़्यादा भार संभाल सकते हैं और तेज़ उड़ सकते हैं. इस वजह से हवाई जहाज की खिड़कियों की डिज़ाइन में भी परिवर्तन आया है.

1950 में जब हवाई जहाज सामान्य जन के लिए उड़ना चालू हुए थे, तब उनमें चौकोर खिड़कियां हुआ करती थीं. इस वजह से 1953 में 2 हवाई जहाज हवा में क्षतिग्रस्त हो गए और 56 लोगों की जान चली गयी. इस क्रैश का कारण था हवाई जहाज की खिड़कियां.

अगर खिड़कियों में चौकोर कोने होंगे तो वो कमज़ोर रहेंगी, क्योंकि फिर आपकी डिज़ाइन में चार कमज़ोर स्पॉट्स होंगे और प्रेशर पड़ने पर वो हवा में चटक सकते हैं. इस वजह से खिड़कियों को गोलाकार या कोनों को घुमावदार बनाया जाता है, जिससे प्रेशर वितरित हो जाता है और खिड़कियों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना कम हो जाती है.

और अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं