वैज्ञानिकों ने ढूंढा एक ऐसा बौना Planet जिसके पास शनि ग्रह जैसे ख़ूबसूरत छल्ले मौजूद हैं

Vishu

हमारे सौरमंडल में सिर्फ़ शनि ग्रह ही नहीं है जो ग्रहीय छल्लों से लबरेज़ है बल्कि एस्ट्रोनॉमर्स की माने तो हमारे सौरमंडल के पास भी एक ऐसा बौना ग्रह मौजूद है जिसके चारों ओर शनि ग्रह के मशहूर छल्लों की तरह खूबसूरत Planetary Rings मौजूद हैं.

इस बौने ग्रह का नाम Haumea है. सोलर सिस्टम के Edge पर ये एक आलू की शेप में मौजूद है. ये उन पांच आधिकारिक ग्रहों में शुमार है, जिन्हें बौना घोषित किया गया है. हालांकि, ये पहला ऐसा ग्रह है जिसके पास ग्रहीय छल्ले भी मौजूद हैं.

इससे पहले तक एक छोटा ग्रह Chariklo, जो ज्यूपिटर और Neptune की परिक्रमा करता है और अपने ग्रहीय छल्लों के लिए जाना जाता था. इससे पहले तक वैज्ञानिकों को लगता था कि हमारे गैस के ग्रह शनि, ज्यूपिटर, यूरेनस और Neptune के पास ही ग्रहीय छल्लों की मौजूदगी थी. लेकिन इस खोज के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि हमारे सौरमंडल के बाहर कई ऐसे और भी ग्रह मौजूद होंगे.

sciencealert

माना जा रहा है कि Haumea के ये छाले एक भयंकर टकराव से पैदा हुए थे. वैज्ञानिकों का मानना है कि ये ग्रह ब्रहाण्ड के किसी बड़े टुकड़े का हिस्सा रहा होगा जो सौरमंडल के बाहरी Edges पर मौजूद होगा. एक टकराव के चलते ये अलग हो गए होंगे और मलबे से छल्ले के निर्माण में मदद मिली होगी.

इस खोज ने वैज्ञानिकों के सामने कुछ नए सवाल सामने रख दिए हैं. आखिर क्यों कुछ ग्रहों पर रिंग्स की मौजूदगी होती है और कुछ पर नहीं? और आखिर किन कारणों से ये छल्ले अपनी जगह पर टिके रहते हैं? वैज्ञानिकों ने इसकी जांच को भी आगे बढ़ाने का फ़ैसला किया है.

Source: Newatlas

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं