मिलिये दुनिया की सबसे बदसूरत मछली के Cousin से. ऑस्ट्रेलिया के पास मिला Mr. Blobby का रिश्तेदार

Sanchita Pathak

पृथ्वी पर अब भी बहुत कुछ ऐसा है जिसके बारे में हम इंसानों को नहीं पता है. समुद्र में कई राज़ अब भी छिपे हैं और कुदरत के कई तथ्य से हम अभी तक अनभिज्ञ हैं.

समुद्र में छिपे कई जीव हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते और ये कभी न कभी सतह या किनारे पर आते हैं और हमें कई प्रश्नों से घिरे छोड़ जाते हैं.

ये है Mr.Blobby-

पर पशु प्रेमियों के लिए ये बहुत ख़ास अनुभव होता है. ऐसा ही एक जीव है Blobfish. Smiley की तरह दिखने वाली Pink-Grey रंग की इस मछली की एक जोड़ी ग़मगीन आंखें हैं और अजीब सा मुंह है. जब भी इसे देखो तो ये मुंह बनाता ही नज़र आता है. ऐसा लगता है मानो उसके आस-पास जो भी हो रहा वो उससे बहुत नाख़ुश है.

Blobfish को Mr. Blobby का Cousin बना दिया गया है. Ugly Animal Preservation Society द्वारा किए गए एक ऑनलाइन पोल में Mr. Blobby को पृथ्वी के इतिहास का सबसे बदसूरत प्राणी घोषित किया गया था.

Mr. Blobby के रिश्तेदार-

Mr. Blobby और उसका Cousin Blobfish Psychrolutidae Species की मछलियां हैं और ये प्रशांत महासागर में पाये जाते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के आस-पास के समुद्र में Marine Biodiversity की खोज के दौरान दुनिया के सबसे बदसूरत जानवर का Cousin मिला. इस खोज में 42 हज़ार मछलियां पाई गईं.

इस खोज के दौरान Faceless मछली भी मिली जिसे 1873 के बाद अब देखा गया.

कुछ दिनों बाद वैज्ञानिकों का एक दल इस मछली का अच्छे से परिक्षण करेगा.

बाकी का तो पता नहीं Mr. Blobby हमें तो बेचारे ही लग रहे हैं.

Source- Daily Mail

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं