पानी के बजाय प्लास्टिक से ढके समंदर को कैद कर एक फ़ोटोग्राफ़र दे रहा है गंभीर सन्देश

Sumit Gaur

पिछले कई वर्षों से प्रकृति में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसका सबसे बड़ा असर जलाशयों पर पड़ा है. हाल ही में प्रदूषण की इसी समस्या की तरफ़ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए Roatán की एक फ़ोटोग्राफ़र Caroline Power ने Caribbean आइलैंड की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनके ज़रिये वो इस समस्या के प्रति लोगों को चेताने की कोशिश कर रही हैं. वो इन तस्वीरों के बारे में कहती हैं, ‘अब रुकना होगा.’

इन तस्वीरों में Power ने प्लास्टिक से ढके समंदर को दिखाया है, जो सिर्फ़ किसी एक क्षेत्र की नहीं, बल्कि सारी धरती की समस्या है. Pressure Group Blue Planet Society का कहना है कि इस क्षेत्र में ये प्लास्टिक Guatemala की Montagua River के ज़रिये आया है.

Power इन तस्वीरों के ज़रिये लोगों को जागरूक करते हुए लिखती हैं कि ‘आप अपनी ज़िंदगी के बारे में शुरू से सोचिये. बाहर आप आखिरी बार कैसे अपने खाने को खाते हैं? आपको आखिरी बार क्या परोसा गया? अब ये सोचिये कि आपको खाने के लिए प्लास्टिक ही दिया जाए! क्या आप अब भी इसे इस्तेमाल करने की हिम्मत कर पाएंगे?

आंकड़ों के मुताबिक हर साल 8 मिलियन मीट्रिक टन प्लास्टिक समुद्र में डाला जाता है, जिसका नुकसान 600 से भी ज़्यादा तरह के जीव-जंतुओं को उठाना पड़ता है. हर साल 100,000 जलीय जीव इसकी वजह से मारे जा रहे हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं