लॉबस्टर पर छपा Pepsi का Logo इंसानी लापरवाही पर कुछ ज़रूरी सवाल उठाता है

Kundan Kumar

जीवों में मानव को श्रेष्ठ माना जाता है. हमने सबसे अधिक तरक्की की सीढ़ियां चढ़ी हैं. लेकिन इसका ये कतई मतलब नहीं कि हम पृथ्वी पर मौजूद सभी संसाधनों के इकलौते मालिक हो गए हैं.

इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देख हर इंसान को शर्मिंदा होना चाहिए. एक लॉबस्टर के शरीर पर Pepsi का एक टैटूनुमा लोगो छपा है.

ये कैसे हुआ, क्यों हुआ, इस पर लोगों की अलग-अलग राय है. मानना है कि लॉबस्टर जब बड़ा हो रहा होगा, तब उसके शरीर से Pepsi का कैन सटा होगा, जिससे उसका रंग शरीर पर छप गया.

ये पहली तस्वीर नहीं है, जिसकी वजह से समुद्र में हो रहे प्रदूषण का मुद्दा रौशनी में आया है. सवाल उठता है कि अन्य तस्वीरों की तरह ये भी कुछ दिनों के बाद इंटरनेट पर ग़ुम हो जाएगा या हम बदलाव लाने की तैयारी करेंगे?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं