अमेरिका के एक ऐसे होटल का कमरा, जहां हर किसी को जाने की इजाज़त नहीं

J P Gupta

कहीं भी छुट्टियां बिताने के लिए ज़रूरत होती है होटल की. इनमें से कुछ पुराने होते हैं, तो कुछ नए. किसी-किसी के अपने कुछ सीक्रेट्स भी होते हैं. इन्हीं में से एक है अमेरिका का El Cortez Hotel. लास वेगास स्थित इस होटल का राज़ हम आज आपको बताएंगे.

travelapi

ये होटल कभी अमेरिका के मशहूर कसीनो मालिक Jackie Gaughan का पेंटहाउस हुआ करता था. उसकी मौत के बाद इसे होटल और कसीनो में बदल दिया गया, जिसका 2700 square-foot एरिया उनकी याद में संरक्षित किया गया है.

b’Source:xc2xa0′

ये इस होटल की ख़ासियत है, लेकिन वो कभी इसका प्रचार नहीं करते. न ही इसे किराए पर देने वीली चीज़ों की लिस्ट में शामिल किया गया है. इस सुइट को वो अपने उसी कस्टमर को देते हैं, जो इसके बारे में जानते हैं या फिर यहां ठहरने की रिक्वेस्ट करते हैं.

Destinia

इसके बाथरूम में गोल्ड कलर के मार्बल का बाथटब है, जिसमें हंस के रूप के नल लगे हैं. इसमें दो लिविंग रूम, बड़ा सा किचन और Retro Wet Bar है. इसके बेडरूम में ओवर साइज़्ड तकिए हैं. इन्हें llie Goulding के म्यूज़िक वीडियो में इस्तेमाल किया गया था.

Kayak

होटल ऐसे सीक्रेट सुइट्स के बारे में ज़्यादा बात नहीं करते. इसे वो अपने ख़ास कस्टमर और कभी-कभी प्रचार करने के लिए ही इस्तेमाल करने देते हैं. 

Feature Image Source: Pacevegas

Source: Nytimes 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं