देश की आन बान और शान ‘भारतीय सेना’ हर मुश्किल घडी में बड़ी निडरता के साथ हर वक़्त हमारी रक्षा के लिए तैयार रहती है. किसी दुश्मन देश को मुहतोड़ जवाब देना हो या फिर किसी प्राकृतिक आपदा से देश को बचाना. भारतीय सेना के जवान जान हथेली पर रखकर सबसे आगे खड़े रहते हैं. देश के इन शूरवीरों को मुश्किल से मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ता है.
कोई भी देश तभी मज़बूत माना जाता है जब उसकी सीमाएं सुरक्षित हों. भारतीय सेना के जवान कठिन परिस्तिथियों के बावजूद दिन रात एक करके देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं, ताकि हम चैन की नींद सो सकें. इन सुपर हीरोज़ के कारण ही हम बेफ़िक्र होकर देर रात तक घूम-फिर पाते हैं.