राम रहीम के बारे में बहुत कुछ पढ़, सुन और देख चुके होंगे. संत के नाम पर जैसी लक्ज़री लाइफ़ ये आदमी जीता था, वो किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं था. कुछ सो-कॉल्ड भक्त तो कैमरे पर ये ऐलान भी कर रहे थे कि राम रहीम से बड़ा कोई न्यायालय या कानून नहीं है.
डेरा सच्चा सौदा के ‘मुखिया’ ने दो फ़िल्में भी रीलिज़ की, MSG, MSG-2.
हम सबने तो ये देख ही लिया कि एक बलात्कार का आरोपी सैकड़ों गाड़ियों का काफ़िला लेकर कोर्ट पहुंचता है. इस ‘इंसान’ की गाड़ियों पर भी नज़र दौड़ा लेते हैं-
राम रहीम को कल सज़ा होने वाली है. दोषी करार देने पर भक्तों ने देश में तबाही फैला दी, सज़ा के बाद पता नहीं क्या होगा?
Source: Topy Aps