आवारा भीड़ के खतरे : सेक्स डॉल के साथ भीड़ ने की छेड़छाड़, उंगलियां तोड़ी और भेजा घर वापस

Vishu

भीड़ में लोग कितने हिंसक और जाहिल हो सकते हैं, इसकी बानगी एक बार फिर सामने आई है. ऑस्ट्रिया में इलेक्ट्रॉनिक फ़ेस्टिवल में एक आर्टिफ़िशियल इंटेलीजेंट(AI) सेक्स डॉल के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. 3000 पाउंड की समांथा के साथ इतनी बुरी तरह छेड़छाड़ की गई कि उसकी दो उंगलियां टूट गई और उसे ठीक कराने के लिए स्पेन के बार्सिलोना ले जाया गया है.

इस डॉल के निर्माता सर्जी सातोंस का कहना था कि वहां मौजूद लोगों ने इस डॉल के स्तन, पैरों और हाथों के साथ छेड़छाड़ की और इसकी दो उंगलियों को तोड़ दिया गया. कुछ लोग बेवकूफ़ और बेहद खराब होते हैं. वो तकनीक को नहीं समझते और चूंकि इन लोगों को एक भी पैसा नहीं देना पड़ रहा था, इसी के चलते वे डॉल के साथ हैवानियत पर उतर आए.

यूं तो ये इंटेलीजेंट डॉल बात करने पर या टच करने पर रिस्पॉन्स देती है लेकिन शायद समांथा को नहीं मालूम था कि उसका सामना इस ग्लोबल टेक मेले में आने वाले कुछ क्रूर लोगों से होगा, जो छेड़छाड़ के बाद उसे इतना क्षतिग्रस्त कर देंगे कि समांथा को ठीक कराने के लिए उसे मेले से वापस ले जाना होगा.

इस घटना के बाद सेक्स डॉल्स की बढ़ती लोकप्रियता ने एक बार इन डॉल्स की प्रासंगिकता पर कई सवाल छोड़ दिए हैं. एक रिसर्च के मुताबिक, कई लोग सेक्स डॉल्स के समर्थन में है. इस ऑनलाइन सर्वे में शामिल किए गए 40 प्रतिशत लोगों को कहना था कि वो एक आर्टिफ़िश्यल इंटेलीजेंट सेक्स डॉल को अगले 5 सालों में खरीदने की योजना बना रहे हैं.

कुछ रिसर्चर्स, सेक्सोलॉजिस्ट्स और डॉल निर्माता का मानना है कि इन सेक्स डॉल्स की बढ़ती लोकप्रियता के कई दूरगामी सकारात्मक परिणाम हो सकते हैं. इससे सेक्स से जुड़ी बीमारियों में कमी आ सकती है, साथ ही लड़कियों को वेश्यावृति में धकेलने की घटनाओं में भारी कमी की उम्मीद भी की जा रही है.

इस साल फ़रवरी में यूरोप में पहले सेक्स रोबोट वेश्यालय की शुरूआत हुई. बार्सिलोना में शुरू हुए इस वेश्यालय की वेबसाइट के अनुसार, यहां मौजूद डॉल्स अपने मूवमेंट्स और फील के चलते बेहद वास्तविक हैं. ये चार तरह की अलग डॉल्स, 30 मिनट की सर्विस के लिए उपलब्ध हैं. इसके अलावा जुलाई में शुरू हुए डबलिन वेश्यालय भी लगातार कई ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है.

हालांकि कई दूसरे सेक्सोलॉजिस्ट्स और रिसर्चर्स का मानना है कि सेक्स वर्कर्स के पास जाने वाले कई लोग ऐसे भी होते हैं जो इमोश्नल सपोर्ट के लिए इन महिलाओं के पास जाते हैं. हालांकि इन डॉल्स के आगमन से लोगों की इमोशनल हेल्थ पर गहरा और नेगेटिव असर पड़ सकता है. साइकोसेक्शुएल मेडिसिन इंस्टीट्यूट की डॉ. लीला फ्रॉडशैम के मुताबिक, मेरे कई पेशेंट्स ऐसे हैं, जो सेक्शुअल डिस्फ़ंक्शन के शिकार हैं, लेकिन ये लोग सिर्फ़ शारीरिक ही नहीं, बल्कि भावनात्मक लगाव के मारे होते हैं.

फ्रॉडशेम के मुताबिक, ‘ये सिंगल लोगों की सेक्शुअल लाइफ़ के लिए फ़ायदेमंद हो सकती है लेकिन इससे पुरूषों और महिलाओं के बीच सहज आकर्षण पर काफ़ी फर्क पड़ सकता है जिससे समाज के ढांचे में भी कई बदलाव आ सकते हैं. संभावना ये भी है कि इन डॉल्स के आने के बाद पॉर्न कल्चर मज़बूत हो सकता है जिसे सही नहीं ठहराया जा सकता.’ 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं