Respect! अफ़्रीदी, आपने तिरंगे के लिए जो किया, उसके लिये हर भारतीय की तरफ़ से ढेर सारा प्यार

Sanchita Pathak

क्रिकेट, सिर्फ़ एक खेल नहीं है. इससे लोग इस क़दर जुड़े हैं कि लड़ाईयां हो जाती हैं, तो आंखों से आंसू भी बह जाते हैं.

अगर मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो, तब तो पूछिये मत.दोनों तरफ़ के दर्शकों की देशभक्ति की भावना कई गुना बढ़ जाती हैं, इतना कि दर्शक भूल ही जाते हैं कि ये सिर्फ़ एक खेल है. लेकिन खिलाड़ियों की खेलभावना के कारण ये खेल आज भी सबसे पसंदीदा खेलों में शुमार है.

खेलभावना दिल से आती है, दिल सच्चा हो तो सरहदों की दूरियां मायने नहीं रखती. पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफ़्रीदी ने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद आप उनसे और ज़्यादा प्यार करने लगेंगे.

शाहिद, स्विट्ज़रलैंड में शाहिद की टीम और कपिल शर्मा की टीम के बीच Ice Cricket खेला गया. ठंड के बावजूद लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. सभी शाहिद के साथ सेल्फ़ियां लेने को उतावले थे.

इन्हीं में से एक लड़की ने शाहिद के साथ फ़ोटे लेने का आग्रह किया. ये लड़की तिरंगा लिये खड़ी थी, लेकिन उसने तिरंगे को मोड़कर रखा था. फ़ोटो लेने से पहले शाहिद ने तिरंगे को सही से पकड़ने के लिए कहा. ये छोटी-सी बात ही कितना बड़ा संदेश देती है.

बात वही है, आप किसी भी देश के क्यों न हो, दूसरे देशों के लिए दिल में सम्मान ज़रूर होना चाहिए. क्योंकि सरहदें हों तो हों, पर दिलों में दूरियां नहीं होनी चाहिए.

Respect सर जी!

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह