Michael Phelps और शार्क के बीच हुई रेस, लेकिन हार कर भी दिल जीता दुनिया के सबसे तेज़ तैराक ने

Jayant

दुनिया में अगर कोई इंसान सबसे तेज़ तैर सकता है, तो उसका नाम है Michael Phelps. सबसे ज़्यादा ओलम्पिक गोल्ड अपने नाम कर चुके Michael Phelps को पानी का राजा कहा जाता है. लेकिन जब Michael Phelps की शार्क की रेस करवाई जाए, तो क्या होगा? ऐसे सवाल अकसर Phelps के फ़ैन्स आपस में पूछा करते थे. कई फ़ैन्स मानने को तैयार नहीं थे कि उनका स्टार शार्क से हार भी सकता है.

इसी कारण इन दो लोगों के बीच एक रेस करवाई गई. इस रेस का रिज़ल्ट तो ज़्यादातर लोग जानते थे, लेकिन इस खेल का रोमांच देखना हर कोई चाहता था. Phelps इस रेस में शार्क से हार गए.

इस रेस का आयोजन दो अलग जगहों पर किया गया था. 100 मीटर की रेस में शार्क को बाहमास के समुद्री हिस्से में तैराया गया. वहीं 28 ओलम्पिक गोल्ड मेडल जीत चुके Phelps, Pool में अपनी रेस को पूरा करने की कोशिश कर रहे थे.

शार्क को 100 मीटर की रेस पूरी करने में 15.1 सेकेंड का वक़्त लगा, वहीं Phelps ने 18.7 सेकेंड में अपनी रेस पूरी की.

इस रेस के बाद सोशल मीडिया ने Phelps और शार्क की रेस का पूरा मज़ा लिया. टीवी हो या इंटरनेट इस रेस को लेकर लोग काफ़ी उत्साहित दिखे.

Source: vox

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं