दुनिया में अगर कोई इंसान सबसे तेज़ तैर सकता है, तो उसका नाम है Michael Phelps. सबसे ज़्यादा ओलम्पिक गोल्ड अपने नाम कर चुके Michael Phelps को पानी का राजा कहा जाता है. लेकिन जब Michael Phelps की शार्क की रेस करवाई जाए, तो क्या होगा? ऐसे सवाल अकसर Phelps के फ़ैन्स आपस में पूछा करते थे. कई फ़ैन्स मानने को तैयार नहीं थे कि उनका स्टार शार्क से हार भी सकता है.
इसी कारण इन दो लोगों के बीच एक रेस करवाई गई. इस रेस का रिज़ल्ट तो ज़्यादातर लोग जानते थे, लेकिन इस खेल का रोमांच देखना हर कोई चाहता था. Phelps इस रेस में शार्क से हार गए.
इस रेस का आयोजन दो अलग जगहों पर किया गया था. 100 मीटर की रेस में शार्क को बाहमास के समुद्री हिस्से में तैराया गया. वहीं 28 ओलम्पिक गोल्ड मेडल जीत चुके Phelps, Pool में अपनी रेस को पूरा करने की कोशिश कर रहे थे.
शार्क को 100 मीटर की रेस पूरी करने में 15.1 सेकेंड का वक़्त लगा, वहीं Phelps ने 18.7 सेकेंड में अपनी रेस पूरी की.
Everyone is waiting for McGregor &
Mayweather. I’m all like I want to see @MichaelPhelps race a shark! #SharkWeek #SharkWeek2017 pic.twitter.com/83gc6f0dIk— Laura Dye (@LauraMDye) 24 July 2017
इस रेस के बाद सोशल मीडिया ने Phelps और शार्क की रेस का पूरा मज़ा लिया. टीवी हो या इंटरनेट इस रेस को लेकर लोग काफ़ी उत्साहित दिखे.
Source: vox