एक स्टडी का दावा, शेविंग क्रीम में होते हैं ऐसे ख़तरनाक कैमिकल, जो डालते हैं Sperm Count पर बुरा असर

Rashi Sharma

अगर आप आने वाले दिनों में फ़ैमिली प्लानिंग के बारे में सोच रहे हैं, तो आप के लिए ये जानना बहुत ज़रूरी है कि रोज़ाना की ज़िन्दगी में पुरुषों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोडक्ट्स में ऐसे कैमिकल्स होते हैं, जो धीरे-धीरे पुरुषों के स्पर्म की क्वालिटी और काउंट दोनों पर विपरीत असर डालते हैं.

nexcesscdn

रोज़ाना इस्तेमाल किये जाने वाले शैम्पू, एयर फ़्रेशनर्स, लॉन्ड्री डिटर्जेंट, कीड़े-मकौड़े मारने वाली दवाइयां, शॉवर कर्टेन्स, रेनकोट, शेविंग क्रीम, यहां तक कि पानी में Phthalates नामक एक ऐसा हानिकारक कैमिकल मिलाया जाता है. जिसके परिणाम बहुत ही ख़तरनाक होते हैं.

cbsnews

जी हां, Umass Amherst (University Of Massachusetts At Amherst) में Richard Pilsner की अध्यक्षता हुए एक अध्ययन से इस बात का खुलासा हुआ है कि Sperm Maturation (शुक्राणु परिपक्वता), जो 72 दिनों की एक प्रक्रिया है, पर इस Phthalates कैमिकल का बुरा असर पड़ता है. Phthalates कैमिकल उन प्रोटीन्स के कमजोर करते हैं, जो Genetic Material को बनाते हैं.

menshealth

इस वजह से ये पुरुषों में बनने वाले शुक्राणुओं को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है और संभावित रूप से उनकी व्यवहार्यता को प्रभावित कर सकता है. इसका परिणाम ये होता है कि व्यक्ति का स्पर्म काउंट कम और कमज़ोर होने से भ्रूण बनने में दिक्कत आ सकती है. हालांकि, अभी इस पर और भी कई शोध होने बाकी हैं. क्योंकि अभी भी ये स्पष्ट नहीं है कि शुक्राणुओं पर Phthalates का क्या सटीक प्रभाव होता है और क्या ये जन्म के बाद बच्चों के शुरुआती विकास को प्रभावित करता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं