रामगढ़ में है एक ऐसा रहस्यमय शिव मंदिर, जहां चौबीस घंटे गंगा करती है शिवलिंग का अभिषेक

Komal

झारखंड के रामगढ़ ज़िले में भगवान शिव का एक ऐसा रहस्यमयी मंदिर है, जिसके बारे में जानने के बाद हर श्रद्धालु इस मंदिर में एक बार ज़रूर आना चाहेगा. यूं तो भगवान शिव को लेकर कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं, लेकिन यहां आज भी भगवान का चमत्कार देखने को मिलता है.

Ajabgajab

मंदिर की विशेष बात यह है कि यहां वर्ष के 12 महीने और 24 घंटे जलाभिषेक होता रहता है. यह पूजा युगों से हो रही है. मान्यता के अनुसार, इस स्थान का वर्णन पुराणों में भी है. भक्तों की आस्था है कि इस मंदिर में मांगी प्रत्येक मनोकामना पूर्ण हो जाती है.

गंगा-जल से होता है अभिषेक

Jagranjunction

कहते हैं जब इस मंदिर की जानकारी अंग्रेज़ों को हुई और उन्होंने यहां के चमत्कार को अपनी आंखों से देखा, तो वह भी हैरान हो गए थे. इस तरह की घटनाएं होने पर लोगों में भगवान के प्रति आस्था और मज़बूत हो गई है.

यहां शिवलिंग के ठीक ऊपर गंगा की प्रतिमा है, जिसकी हथेली से गुज़रते हुए आज भी गंगा-जल शिवलिंग पर गिरता है. यही वजह है कि ये रहस्यमय मंदिर, लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. इस शिव मंदिर को ‘टूटी झरना’ मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यह आज भी रहस्य बना हुआ है कि आखिर इस पानी का स्रोत कहां है?

Seejharkhand

भक्तों का लगा रहता है तांता

लोग दूर-दूर से यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं और वर्ष भर मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है. शिवलिंग पर गिरने वाले जल को श्रद्धालु प्रसाद स्वरुप लेते हैं. कहते हैं कि इस जल को पीने से मन शांत होता है और कष्टों से लड़ने की शक्ति मिलती है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं