दूसरे विश्व-युद्ध की इन भयानक तस्वीरों को देख कर आज भी महसूस होने लगता है भयानक समय का दर्द

Komal

जब भी जंग होती है, तो उसका असर आम लोगों पर भी होता है. शहर के शहर तबाह हो जाते हैं, लाशों के ढेर लग जाते हैं. ऐसा ही भयानक था दूसरा विश्वयुद्ध, जिसके नुकसान की भरपाई करना मुमकिन न हो सका. आप कल्पना भी नहीं कर सकते उस मंज़र की, जिसे तस्वीरों में कैद किया है W. Eugene Smith ने. इन्हें देख हर वो इंसान सिहर जाएगा, जिसके अन्दर ज़रा सी भी संवेदना बची है.

Smith को Flying Magazine में 1943 में बतौर वॉर फ़ोटोग्राफ़र रखा गया था. वो अमरीकी सेना के साथ रहे और जापान के खिलाफ़ चल रहे युद्ध के प्रत्यक्षदर्शी बने. उनका कहना था कि एक तस्वीर इंसान को बहुत कुछ महसूस करवाने की ताकत रखती है.

1. 1944: जापान की गुफ़ाओं की सफ़ाई के समय निकला एक नन्हें बच्चे का शव.

2. 1944: US सिपाही एक ज़ख़्मी सिपाही को ले जाते हुए.

3. एक हमले के बाद बिछा लाशों का ढेर.

4. Saipan के गांव में बच्चे को पीठ पर लाद कर ले जाती लड़की.

5. घायल सैनिक के साथ एक नर्स.

6. 1944: अमरीकी विमान वाहक जहाज़ के पास पानी में गिरा बम.

7. 1945: अमरीकी सैनिक Terry Moore सिगरेट फूंकते हुए.

8. प्रार्थना करता एक घायल सैनिक.

9. 1944: विमानों के मलबे के पास से गुज़रते सैनिक.

10. अमरीकी सेना का कब्रिस्तान, जहां Iwo Jima के युद्ध के दौरान दफ़नाए गए थे सैंकड़ों सैनिक.

11. इलाज के लिए भेजा जाता एक सैनिक.

W. Eugene Smith की मृत्यु 1978 में हो गयी थी, लेकिन उनकी ली ये तस्वीरें आपको आज भी अतीत के उस काले दौर में ले जाती हैं, जहां खून की नदियां बहायी गयी थीं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं